Personal Loan: लगातार बढ़ती महंगाई के चलते किसी भी चीज को एकमुश्त रकम के साथ खरीदना मुश्किल हो जाता है। लोग फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन, एसी आदि खरीदने के लिए पर्सनल लोन जैसा आसान रास्ता खोजते हैं। पर्सनल लोन लेना एक ट्रेंड बन गया है। होम अप्लांयसेज में पर्सनल लोन देने में एनबीएफसी की दिलचस्पी है। होम अप्लांयसेज के डीलर के साथ एनबीएफी का कॉन्ट्रैक्ट होता है। होम अप्लांयसेज खरीदने में लोन कम समय में अप्रूव हो जाता है। ई-कॉमर्स कंपनियां भी EMI पर इलेक्ट्रिक चीजों को खरीदने की सुविधा देता है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इलेक्ट्रिक चीजों को खरीदने के लिए लोन लेना सही हैं?
पर्सनल लोन की ब्याज दर है ज्यादा
एक्सपर्ट के मुताबिक, हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि दूसरे लोन के मुकाबले पर्सनल लोन पर ब्याज ज्यादा लगता है। एनबीएफसी या बैंक 11 से 20 फीसदी तक ब्याज वसूलते हैं। ये ब्याज दर ग्राहकों के क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है। खासतौर पर 1 से 2 साल में ग्राहकों को इस लोन को चुकाने की सहुलियत दी जाती है। अगर लोन का टेन्योर ज्यादा होता है तो आपको ब्याज के रूप में ज्यादा पैसे अदा करने होंगे।
इसे भी पढ़ें: बेटियों को मिलेगी जमीन में बराबरी, ये राज्य सरकार बदलने जा रही है नियम!
EMI जमा न होने पर क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है असर
बता दें पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन होता है। ऐसे में अगर सहीं समय पर EMI का भुगतान नहीं होता है तो क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव पड जाता है। एक या दो बार EMI लेट होने पर क्रेडिट स्कोर काफी बेकार हो जाता है। इसके बाद लोन मिलना मुश्किल हो जाता है। दरअसल पर्सनल लोन में बैंक और एनपीएफसी दोनों पर प्रभाव पड़ता है। इसमें बैंक ज्यादा ब्याज वसूलते हैं। अगर ज्यादा समय के लिए लोन होता है तो ज्यादा ब्याज चुकानी पड़ती है।
ज्यादा टेन्योर पर लोन से है नुकसान
बता दें अगर आप पर्सनल लोन लेने जा रहे हैं तो आपको इसके बारे में सोच-विचार कर लेना चाहिए। अगर आप पर्सनल लोन लेने का फैसला कर रहे हैं तो आपको उसकी EMI अदा करने का पूरा ध्यान रखना होगा। दूसरा तरीका ये है कि आपको लोन की अवधि कम से कम रखनी होगी। एनबीएफसी में 1 से 2 साल से ज्यादा टेन्योर में पैसा अदा करने की सुविधा देता है। वहीं सबसे ज्यादा फायदा उनका होता है और ग्राहकों को नुकसान होता है।
इसे भी पढ़ें: GST रेट में बदलाव के बाद सस्ती होगी Innova, ग्राहकों की 1.80 लाख रुपये की बचत
मंथली सेविंग करने पर नहीं लेना पड़ेगा पर्सनल लोन
एक्सपर्ट की राय है कि अगर आप पहले से ही थोड़ी-थीड़ी सेविंग करते हैं तो होम अप्लायंसेज के लिए लोन नहीं लेना पड़ेगा। इसके लिए आपको एक या दो साल हर महीने 1 से 2 हजार रुपए की सेविंग करते हैं तो आप एसी, फ्रिज जैसी चीजों को खरीदने के लिए आसानी से फंड जमा हो जाएगा। आप एसआईपी भी शुरु कर सकते हैं। इससे ये फायदा होगा कि आपको ब्याज के रूप में ज्यादा पैसा नहीं देने पड़ेगें। बैंक आसानी से पर्सनल लोन ऑफर कर देता है क्योंकि इनकी इसी से कमाई होती है।