वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान शुभमन गिल का बड़ा बयान, BCCI से मांगी ऐसी पिच

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अपनी रणनीति का संकेत दिया। अहमदाबाद में गुरुवार से शुरू होने वाली इस सीरीज में गिल ने साफ कहा कि टीम घरेलू मैचों में सिर्फ स्पिनर या बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच नहीं चाहती, बल्कि ऐसी विकेट्स पसंद करेंगी जो दोनों पक्षों के लिए चुनौतीपूर्ण और संतुलित हों।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने बताया कि पहली पिच पर घास मौजूद है और मौसम भी उमस भरा है, इसलिए टीम तीसरे तेज गेंदबाज को मौका दे सकती है। उन्होंने कहा, “हम ऐसी विकेट पर खेलना पसंद करेंगे जो गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार हो। भारत आने वाली किसी भी टीम के लिए स्पिन और रिवर्स स्विंग बड़ी चुनौती होती है, और इन्हें ध्यान में रखते हुए हम पिच तैयार करना चाहते हैं।”

गिल ने टीम की तैयारी और मानसिक तैयारी पर भी जोर दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि एशिया कप में टी20 खेलने के बाद टेस्ट में ढलने के लिए टीम को केवल दो दिन मिले हैं। उन्होंने कहा, “बदलते प्रारूप में खेलने के लिए मानसिक तैयारी बेहद जरूरी है, और हमने नेट पर कड़ी मेहनत की है ताकि टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।”

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और गिल खुद हाल ही में दुबई से अहमदाबाद टीम में शामिल हुए। बुमराह के कार्यभार को लेकर गिल ने कहा, “हम मैच दर मैच फैसला लेंगे कि किसे कितने ओवर करने हैं। पहले से कुछ तय नहीं है। वहीं, रविंद्र जडेजा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते रहेंगे, क्योंकि उनका फॉर्म टीम के लिए महत्वपूर्ण है।”

अंत में गिल ने टीम की उम्मीद जताई कि भारतीय टीम घरेलू धरती पर दमदार और मजबूत क्रिकेट दिखाएगी। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ सालों में भारत में टेस्ट मैच अक्सर पांच दिन तक नहीं चले, लेकिन हम इस बार पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगे और दर्शकों को बेहतरीन क्रिकेट दिखाएंगे।”

Leave a Comment