700+ CIBIL Score वालों को मिलते हैं ये 5 बड़े फायदे, जानें

CIBIL score. आज के समय में लोगों को कभी ना कभी लोन की जरुरत तो पड़ ही जाती है, जिससे अगर आप लोन लेने या क्रेडिट कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं, तो आपका CIBIL स्कोर बेहद अहम भूमिका निभाता है। बता दें कि अच्छा स्कोर न सिर्फ आपकी वित्तीय साख को मजबूत करता है बल्कि आपको बेहतर डील्स, कम ब्याज दर के साथ और ज्यादा क्रेडिट लिमिट जैसी कई सुविधाएं प्रदान करता है। आमतौर पर 700 या उससे ज्यादा का स्कोर अच्छा माना जाता है। ऐसे ग्राहक बैंकों और NBFC के लिए भरोसेमंद होते हैं, इसलिए उन्हें आकर्षक ऑफर्स दिए जाते हैं। आइए जानते हैं कि अच्छा क्रेडिट स्कोर आपके लिए कौन-कौन से फायदे होते हैं।

कम ब्याज दर पर लोन

क्रेडिट स्कोर अच्छा होने का सबसे बड़ा फायदा ब्याज दरों में मिलता है। अगर आपका स्कोर 700 या उससे ऊपर है तो बैंक और NBFC आपके जैसे ग्राहकों को कम ब्याज दर पर लोन ऑफर करते हैं। कम ब्याज दर का मतलब है कम EMI और लंबी अवधि में लाखों रुपये की बचत। यह न केवल कर्ज़ का बोझ कम करता है बल्कि आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग को भी आसान बना देता है।

ये भी पढ़ें-हुआ लॉन्च iPhone 17 Pro Max: जानें डिज़ाइन, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और कीमत के पूरे फीचर्स

मजबूत वित्तीय साख

अच्छा CIBIL स्कोर सिर्फ कर्ज़ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपकी कुल वित्तीय विश्वसनीयता को दिखाता है। बैंक और फाइनेंशियल संस्थान आपको जिम्मेदार ग्राहक मानते हैं। यही वजह है कि आपको लोन पर बेहतर शर्तें आसानी से मिल जाती हैं। कई बार नियोक्ता, बिजनेस पार्टनर या मकान मालिक भी आपकी वित्तीय साख पर नजर डालते हैं। जिससे आप को अपने सिविल स्कोर के बढ़ाने के बारे में कदम उठाना चाहिए।

 ज्यादा क्रेडिट लिमिट

अगर आप का  क्रेडिट स्कोर बेहतर हैं, तो एक और फायदा है, जिससे आफ को ज्यादा क्रेडिट लिमिट बैंक से मिल जाती है। आप को बता दें कि बैंक उन ग्राहकों को ज्यादा लिमिट देने में हिचकिचाते नहीं जिनका भुगतान रिकॉर्ड मजबूत होता है। ज्यादा लिमिट से आप जरूरत पड़ने पर बड़े खर्च आसानी से कर सकते हैं। साथ ही आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो भी सही बना रहता है।

प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स का फायदा

अच्छा स्कोर होने पर आपको प्री-अप्रूव्ड लोन और क्रेडिट कार्ड ऑफर्स मिलते हैं। इन पर डॉक्यूमेंटेशन कम होता है और रकम भी जल्दी मिल जाती है। कई बार तो सिर्फ कुछ घंटों में ही पैसा आपके अकाउंट में पहुंच जाता है। यहां पर ऐसे ऑफर्स पर प्रोसेसिंग फीस कम होती है और अक्सर खास छूट भी दी जाती हैं।

ये भी पढ़ें-Audi Q6 e trons 2025: लक्जरी सुविधा के साथ प्रीमियम फीचर्स ओर लंबी रेंज के साथ

छोटे लोन की आसान मंजूरी

जब आपका स्कोर अच्छा होता है तो बैंक यह मानते हैं कि आप समय पर भुगतान करने वाले ग्राहक हैं। ऐसे में पर्सनल लोन, कार लोन या हाउसिंग लोन जैसी सुविधाएं जल्दी मंजूर हो जाती हैं। आपको बार-बार रिजेक्शन या लंबी प्रोसेस का सामना नहीं करना पड़ता है।

Leave a Comment