विराट-रोहित को दरकिनार कर पैट कमिंस ने चुनी भारत-ऑस्ट्रेलिया ऑल-टाइम ODI टीम, धोनी समेत इन तीन भारतीयों को मिली जगह

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस सुर्खियों में हैं। चोट की वजह से वह इस सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन इससे पहले उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी है। दरअसल, कमिंस ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को मिलाकर अपनी ऑल-टाइम बेस्ट ODI XI का ऐलान किया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि उन्होंने इस टीम में सिर्फ तीन भारतीय खिलाड़ियों को ही जगह दी, जबकि बाकी आठ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई हैं।

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में पैट कमिंस ने बताया कि उनकी यह टीम सिर्फ रिटायर्ड खिलाड़ियों की है, इसलिए मौजूदा स्टार्स जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली को इसमें शामिल नहीं किया गया। उन्होंने ओपनिंग जोड़ी के तौर पर डेविड वॉर्नर और सचिन तेंदुलकर को चुना है। इसके बाद रिकी पोंटिंग और हाल ही में संन्यास लेने वाले स्टीव स्मिथ को मिडिल ऑर्डर में रखा गया। पोंटिंग का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड हमेशा ही शानदार रहा है, वहीं स्मिथ को आधुनिक दौर के सबसे क्लासिक बल्लेबाजों में गिना जाता है।

कमिंस की टीम में मिडिल ऑर्डर को और मजबूत करने के लिए उन्होंने शेन वॉटसन, माइकल बेवन और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों को जगह दी है। धोनी और बेवन दोनों ही क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में गिने जाते हैं, जबकि वॉटसन अपनी ऑलराउंड क्षमताओं से मैच का रुख पलटने का दम रखते थे।

गेंदबाजी विभाग में कमिंस ने अपने देश के दिग्गज ब्रेट ली और ग्लेन मैक्ग्रा के साथ भारत के जहीर खान को शामिल किया है। वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी महान शेन वॉर्न के हाथों में सौंपी है। यह गेंदबाजी लाइनअप अपने समय की सबसे घातक और संतुलित मानी जा सकती है, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने की ताकत रखती है।

कुल मिलाकर, पैट कमिंस की यह संयुक्त ऑल-टाइम ODI टीम अनुभव, आक्रामकता और क्लास का बेहतरीन मेल है। हालांकि, इतने बड़े भारतीय क्रिकेट इतिहास के बावजूद सिर्फ तीन भारतीय खिलाड़ियों का चयन कई फैंस को खटक रहा है। फिर भी, कमिंस की यह टीम क्रिकेट के स्वर्ण युग की यादें ताजा कर देती है।

पैट कमिंस की भारत-ऑस्ट्रेलिया ऑल-टाइम ODI XI:

डेविड वॉर्नर, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, स्टीव स्मिथ, शेन वॉटसन, माइकल बेवन, एमएस धोनी, ब्रेट ली, शेन वॉर्न, जहीर खान, ग्लेन मैक्ग्रा।

Leave a Comment