Paper Cup Business 2025: छोटा निवेश, हर महीने लाखों कमाई का इंतजाम!

Paper Cup business 2025. आज के समय में लोगोंं के लिए एक आय पर नहीं बल्कि कई जगह से कमाई के ऑप्सन काम करना चाहिए, जिससे फ्यूचर कोई परेशानी होने पर किसी के आगे हाथ ना फैलाना पड़े। तो वही आप को ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे है, जिसमें बंपर कमाई होती है। क्योंकि यह प्रोडक्ट डेली प्रयोग होने वाला है।

दरअसल हम यहां पर आप को पेपर कप बनाने बिजनेस आईडिया पर जानकारी दे रहे हैं। बता दें कि आज के समय में पेपर कप सिर्फ चाय-कॉफी परोसने का जरिया नहीं रह गया है बल्कि ये पर्यावरण बचाने की सोच का हिस्सा बन चुके हैं। प्लास्टिक पर पाबंदी और ग्रीन प्रोडक्ट्स की बढ़ती डिमांड से यह बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ा है।

ये भी पढ़ें-8th Pay Commission: कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी सौगात, सरकार ने दिया संकेत!

लगातार बढ़ रही Paper Cup की मांग

इस समय बच्चों का बर्थडे पार्टी हो, शादी-ब्याह, ऑफिस मीटिंग या फिर सड़क किनारे फूड स्टॉल जैसी जगह पेपर कप की खपत होती है। क्योंकि  प्लास्टिक कप जहां पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं और रिसाइक्लिंग भी कम हो पाता है, वहीं पेपर कप बायोडिग्रेडेबल होते हैं और आसानी से नष्ट हो जाते हैं। यही वजह है कि लोग इन्हें सुरक्षित और इको-फ्रेंडली विकल्प के तौर पर चुन रहे हैं।

Paper Cup business जानकारी

खास बात यह है कि इस काम में ज्यादा तकनीकी स्किल की जरूरत नहीं होती और इसे छोटे स्तर से भी शुरू किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी रॉ मैटेरियल की बात करें तो पेपर कप बनाने के लिए कुछ बेसिक रॉ मैटेरियल की जरूरत पड़ती है।

  • प्रिंट पीई पेपर: लगभग 2,836 किलो का खर्च करीब ₹2,60,912
  • बॉटम रील: करीब 1,134 किलो का खर्च लगभग ₹88,452
  • पैकिंग मैटेरियल: लगभग ₹25,000

कुल मिलाकर शुरुआती रॉ मैटेरियल पर करीब लाख का निवेश होगा। इसके अलावा, कप बनाने की मशीन और बिजली-पानी जैसी बेसिक सुविधाओं का इंतजाम करना होगा।

निवेश और कमाई का अनुमान

पेपर कप बिजनेस की खासियत यह है कि इसमें शुरुआती निवेश ज्यादा नहीं होता। एक बार मशीन और रॉ मैटेरियल सेटअप करने के बाद उत्पादन लगातार चलता रहता है। पेपर कप की बढ़ती मांग को देखते हुए इस बिजनेस में हर महीने लाखों रुपये तक का टर्न ओवर करके कमाई के चांस बढ़ जाते हैं।

ये भी पढ़ें-सरकार ने इतने लाख राशन कार्डधारकों पर कसा शिकंजा, अब नहीं मिलेगा गेंहू-चावल

पेपर कप मशीन और निर्माण की प्रक्रिया

अगर आप ने ठान लिया है कि आप को यह पेपर कप बनाने का कारोबार करना है, जिससे ज्यादा उत्पादन भी चाहते हैं, इसके लिए आपको एक पेपर कप बनाने की मशीन लेनी होगी, जो लगभग ₹8,50,000 तक की सकती है। तो वही इसके निर्माण की प्रक्रिया की बात करें तो पहला चरण में कप के साइड वॉल को आकार देना और उसे अगले चरण के लिए तैयार करना।

जबकि दूसरा चरण मेंमशीन की मदद से कप के निचले हिस्से को आकार देना, साइडवॉल से जोड़ना और किनारे को कर्ल करना होता है, तो वही तीसरा चरण कप को 45 डिग्री पर अलग करना, गरम करना और निचले हिस्से को कर्ल करके कप पूरी तरह तैयार हो जाता है।

Leave a Comment