PAN Card 2.0: अब डिजिटल QR कोड वाला नया पैन कार्ड, घर बैठे ऐसे करें आवेदन

PAN Card 2.0. देश में सरकार पहले जमाने दस्तावेज को अब डिजिटल बना रही है, जिससे आधार के बाद में सरकार ने अब पैन कार्ड को और डिजिटल और स्मार्ट बना दिया है। नवंबर 2024 में शुरू किए गए PAN 2.0 प्रोजेक्ट के तहत अब देशभर के नागरिकों को QR कोड वाला नया पैन कार्ड मिल सकेगा। यह नया पैन कार्ड पुराने कार्ड से काफी एडवांस होगा, क्योंकि इसमें सिक्योरिटी फीचर्स और रियल-टाइम वेरिफिकेशन की सुविधा होगी।

दरअसल आप इस डिजिटल जमाने में ऑनलाइन सेवाएं तुरंत लेना चाहते हैं, तो आप को पैन कार्ड 2.0 डाउनलोड कर लेना चाहिए। अगर आप भी नया PAN Card 2.0 बनवाना या रीप्रिंट करना चाहते हैं, तो यह प्रक्रिया आप घर बैठे ऑनलाइन पूरी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-कम दाम में जबरदस्त फीचर्स वाला Vivo का धांसू स्मार्टफोन, देखें शानदार डील

PAN 2.0 क्या है?

नया PAN 2.0 एक अपडेटेड डिजिटल पैन कार्ड है जिसमें एक डायनामिक QR कोड जोड़ा गया है। यह QR कोड आपके पैन से जुड़ी अहम जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि और पैन नंबर को सुरक्षित रूप से स्टोर करता है। इससे कार्ड की फर्जीवाड़ा रोकथाम में मदद मिलेगी और वेरिफिकेशन प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी।

देश में पैन कार्ड जारी करने वाली अधिकृत एजेंसियां जिससे सरकार ने PAN कार्ड जारी करने और रीप्रिंट की सुविधा के लिए दो एजेंसियों को अधिकृत किया है।

जिसमें पहली Protean e-Governance Technologies Ltd (पहले NSDL के नाम से जानी जाती थी) और दूसरी UTI Infrastructure Technology and Services Ltd (UTIITSL) है।

लोगों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका कार्ड किस एजेंसी से बना है, तो अपने मौजूदा पैन कार्ड के पीछे दी गई जानकारी देखें।

NSDL (Protean) के जरिए PAN रीप्रिंट करने का तरीका

  • सबसे पहले आप https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html वेबसाइट खोलें।
  • अपना PAN नंबर, आधार नंबर (यदि हो) और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • “Submit” पर क्लिक करें और अपनी जानकारी की पुष्टि करें।
  • अब OTP वेरिफिकेशन करें यह आपके मोबाइल या ईमेल पर आएगा।
  • ₹50 शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • भुगतान के बाद एक Acknowledgement Receipt मिलेगी।
  • 24 घंटे बाद आप ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं।
  • फिजिकल कार्ड 15–20 दिनों में आपके पते पर डाक से पहुंच जाएगा।

UTIITSL के जरिए PAN रीप्रिंट करने की प्रक्रिया

  • आप https://www.pan.utiitsl.com/reprint.html वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां पर आप “Reprint PAN Card” विकल्प चुनें।
  •  जिसके बाद में PAN नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरें।
  • OTP वेरिफिकेशन पूरा करें।
  • ₹50 शुल्क का भुगतान करें और रसीद प्राप्त करें।
  • इसके बाद ई-पैन डाउनलोड करें या 15-20 दिनों में फिजिकल कार्ड प्राप्त करें।

क्यों खास है नया PAN 2.0

PAN 2.0 को डिजिटल फ्रॉड रोकने और वित्तीय पहचान को और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसका QR कोड स्कैन करके तुरंत सत्यापन किया जा सकता है। यह कार्ड अब कागज़ी कामकाज से आगे बढ़कर पूरी तरह डिजिटल बन चुका है। आप इसे कहीं भी यूज कर सकते हैं।

Leave a Comment