PAN 2.0 Card डाउनलोड करना पड़ सकता है महंगा, सरकार ने जारी किया ये अलर्ट!

PAN 2.0 Card Alert. आज के इस ऑनलाइन जमाने में स्कैम बढ़ गए है, जिससे लोगों को कम जानकारी होने के वजह से फ्रॉड का शिकार हो जाते है। जी हां सरकार के ऐसे कई दस्तावेज दो डिजिटल जारी करने का ऑप्सन दे दिया है, जिसमें पैन कार्ड का दूसरा रुप PAN 2.0 Card आ गया है। तो वही अब PAN 2.0 कार्ड भारत सरकार ने PAN 2.0 कार्ड को लेकर एक बड़ा अलर्ट जारी किया है। स्कैमर्स अब PAN 2.0 का नाम लेकर टैक्सपेयर्स को फर्जी ईमेल और लिंक भेज रहे हैं।

दरअसल ऐसा खबरों में बताया जा रहा है कि ऐसे कई ईमेल में कार्ड डाउनलोड करने के बहाने लोगों से पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी मांगी जाती है। सरकार ने साफ किया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कभी भी ईमेल पर ऐसी जानकारी नहीं मांगता। जिससे आप के साथ बड़ा फ्रॉड हो सकता है।

ये भी पढ़ें-Weather Updates: 9 अक्टूबर तक इन राज्यों में तूफान और बारिश का कहर! IMD ने जारी किया अलर्ट

PAN 2.0 स्कैम कैसे काम करता है?

हाल ही में सरकार ने PAN 2.0 लॉन्च किया है। इसमें QR कोड सपोर्ट दिया गया है। स्कैमर्स इसी का फायदा उठा रहे हैं। फर्जी ईमेल में लिखा होता है कि आपको नया PAN 2.0 कार्ड डाउनलोड करने का ऑफर है। लिंक पर क्लिक करते ही आपको ऐसा पोर्टल दिखाया जाता है, जो सरकारी वेबसाइट जैसा लगता है। इसके बाद आपकी PAN, आधार और बैंक डिटेल्स मांगी जाती हैं। यही तरीका है जिससे लोग स्कैम में फंस जाते हैं।

इनकम टैक्स और पीआईबी का अलर्ट

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साफ किया है, कि आप के लिए केवल ऑफिशियल सरकारी पोर्टल पर ही PAN कार्ड सेवाएं उपलब्ध हैं। जिससे किसी भी अनजान ईमेल, कॉल या SMS पर आए लिंक पर क्लिक न करें।  पर्सनल या फाइनेंशियल जानकारी किसी भी ईमेल के जरिए साझा न करें।

इनकम टैक्स विभाग ई-पैन कार्ड ईमेल लिंक के जरिए नहीं भेजता। सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि सिर्फ वेरिफाइड पोर्टल का ही उपयोग करें। किसी भी थर्ड पार्टी लिंक या ईमेल से PAN डाउनलोड करने की कोशिश न करें।

ये भी पढ़ें-Tata Harrier EV 2025: गजब 600 Km रेंज के साथ लेटेस्ट तकनीकी और प्रीमियम फीचर्स

सुरक्षित रहने के उपाय

  • अनजान लिंक पर क्लिक न करें: PAN, बैंकिंग या सरकारी सर्विस के लिए कोई ईमेल लिंक कभी भरोसेमंद नहीं होता।
  • व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें: PAN, आधार, बैंक अकाउंट, पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड डिटेल्स किसी को न दें।
  • शिकायत करें: अगर आपको ऐसा कोई फर्जी मेल मिलता है, तो इसकी शिकायत webmanager@incometax.gov.in या incident@cert-in.org.in पर करें।

Leave a Comment