नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 का फाइनल जीतकर एक बार फिर साबित कर दिया कि एशिया में उसका कोई तोड़ नहीं है। पाकिस्तान को भारत ने पांच विकेट से मात दी और नौवीं बार ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस जीत के बाद पूरा स्टेडियम ‘इंडिया-इंडिया’ के नारों से गूंज उठा, लेकिन मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा की हरकत ने उनकी और उनकी टीम की इज्जत को और भी डुबो दिया।
भारत ने 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए धैर्य और क्लास का शानदार उदाहरण पेश किया। तिलक वर्मा की नाबाद 69 रनों की पारी इस जीत की नींव साबित हुई। भारत ने सिर्फ जीत ही नहीं दर्ज की बल्कि पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार हराकर उसका मनोबल तोड़ दिया।
मैच के बाद असली ड्रामा उस समय देखने को मिला जब भारत ने एशियन क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। भारत का ये स्टैंड पहले से तय था और नकवी को इस बात की उम्मीद भी थी, लेकिन उन्होंने स्टेज पर बने रहना चुना। जब टीम इंडिया ने कोई अवॉर्ड नहीं लिया तो नकवी गुस्से में ट्रॉफी लेकर स्टेज से ही उतर गए।
इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को उपविजेता टीम का चेक एसीसी अधिकारी अमिनुल इस्लाम ने सौंपा। लेकिन भारत के इस कदम से भड़के सलमान ने गुस्से में चेक को जमीन पर फेंक दिया। पूरे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने ये नजारा देखा और उनकी जोरदार हूटिंग से माहौल और भी शर्मनाक बन गया। सलमान का ये व्यवहार सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान ने खुद माना कि भारत से मिली यह हार उन्हें बिल्कुल भी हजम नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि उनकी गेंदबाजी बेहतरीन रही लेकिन बल्लेबाजी में स्ट्राइक रोटेट न कर पाने की वजह से टीम पिछड़ गई। हालांकि गुस्से और निराशा में की गई उनकी हरकत ने पाकिस्तान की किरकिरी और बढ़ा दी।