हरकतों पर फंसा पाकिस्तानी खिलाड़ी, ICC में दी अजीब दलील, अब बैन से बचना मुश्किल

नई दिल्ली: T20 एशिया कप 2025 में टीम इंडिया शानदार लय में नजर आ रही है। भारत ने टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज और सुपर-4 दोनों ही मुकाबलों में पाकिस्तान को हराकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया। खासकर सुपर-4 का मैच बेहद यादगार रहा, जहां भारतीय टीम ने 6 विकेट से बाजी मारी। लेकिन इस मैच में पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ ने मैदान पर ऐसी हरकतें कीं, जिससे विवाद खड़ा हो गया और मामला सीधे आईसीसी तक पहुंच गया।

दरअसल, साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद बल्ले को बंदूक की तरह चलाने का इशारा किया, जबकि हारिस रऊफ ने बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर भड़काऊ इशारे किए। इन दोनों घटनाओं को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत आईसीसी के पास शिकायत दर्ज करवाई। सुनवाई के दौरान साहिबजादा ने कहा कि उनका जश्न राजनीतिक नहीं था, बल्कि उनके इलाके में बंदूक और शोर-शराबा आम बात है, यहां तक कि शादियों में भी ऐसा होता है। उन्होंने एमएस धोनी और विराट कोहली द्वारा किए गए पुराने जश्न का हवाला भी दिया।

अब सवाल यह है कि इन खिलाड़ियों पर किस तरह का एक्शन लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ दोनों पर टूर्नामेंट में प्रतिबंध लग सकता है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि पाबंदी कितनी लंबी होगी और क्या इसका असर एशिया कप के फाइनल पर पड़ेगा या नहीं।

गौर करने वाली बात यह है कि फरहान ने भारत के खिलाफ 45 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली थी, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। लेकिन उनकी गैर-जिम्मेदाराना हरकत ने उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर दिए। वहीं रऊफ की हरकत को भी खेल भावना के खिलाफ माना गया।

अब सभी की नजरें 28 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के फाइनल पर टिकी हैं। एक ओर जहां भारत लगातार पांच मुकाबले जीतकर पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है, वहीं पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर खिताबी जंग में प्रवेश किया। ऐसे में यह फाइनल सिर्फ ट्रॉफी की नहीं, बल्कि प्रतिष्ठा की लड़ाई भी बन चुकी है।

Leave a Comment