OTT, फ्री डेटा और गेमिंग, Jio के ये प्रीपेड प्लान्स बना देंगे हर दिन मजेदार!

आज के समय में यूजर के ऐसी कई जरुरी काम होते हैं, जिससे अपने अनुसार प्रीपेड प्लान्स को सर्च करते रहते हैं। आप के लिए यह खबर जबरदस्त साबित हो सकती है। आप को यहां पर जियो कंपनी के कुछ खास जरुरी प्रीपेड प्लान्स की बात करने जा रहे हैं। जिसमें रोज़ का हाई-स्पीड डेटा, OTT सब्सक्रिप्शन, क्लाउड स्टोरेज और गेमिंग जैसे फायदे भी शामिल हैं। यही वजह है कि बाकी कंपनियों के मुकाबले जियो के प्लान ज्यादा पॉपुलर होते हैं।

अगर आप ऐसे प्लान सर्च कर रहे हैं, जो रोज़ का हाई-स्पीड डेटा, OTT सब्सक्रिप्शन, क्लाउड स्टोरेज और गेमिंग जैसे भरपूर फायदे दे रहे हों, को यहां पर बताए गए प्लांन्स में से एक सेलेक्ट कर सकते हैं। बता दें कि कंपनी यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से अपने प्लान्स को लगातार बेहतर बनाती रहती है और फिलहाल कई प्लान्स पर एक्स्ट्रा डेटा व ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? सामने आया बड़ा अपडेट

₹899 वाला प्लान: 20GB फ्री डेटा

इस प्लान में रोज़ 2GB डेली डेटा के साथ 20GB एक्स्ट्रा डेटा फ्री मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ाना 100 SMS और अनलिमिटेड 5G डेटा भी शामिल है। इसकी वैधता 90 दिन है, यानी तीन महीने तक बिना टेंशन इंटरनेट और कॉलिंग का मजा ले सकते हैं।

₹555 वाला गेमिंग प्लान: बोनस डेटा और गेमिंग बेनिफिट्स

यह प्लान खासतौर पर गेमर्स के लिए है। इसमें डेली 2GB डेटा के साथ 5GB एक्स्ट्रा डेटा फ्री मिलता है। साथ ही JioGames Cloud, BGMI कूपन, Fancode सब्सक्रिप्शन, JioTV और JioAI Cloud की सुविधा भी दी जाती है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS भी शामिल हैं।

₹749 वाला प्लान: लंबी वैलिडिटी के साथ ऑफर

लंबी वैलिडिटी चाहने वालों के लिए यह प्लान सही विकल्प है। इसमें हर दिन 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके साथ अभी 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी फ्री दिया जा रहा है। इसकी वैधता 72 दिन है और इसमें जियो के एनिवर्सरी ऑफर्स भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-VIRAL 3D Figurine toy कैरेक्टर को Gemini AI से कैसे बनाएं – Nano Banana

जियो कंपनी ने और टेलेकॉम कंपनियों से मुकाबले में ने इन प्लान्स को हर ग्राहक के फायदे के अनुसार डिजाइन किया है, जिससे ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाला हो, OTT का शौकीन हो या फिर गेमिंग पसंद करता हो। यहां पर बताए गए जियो कंपनी के एक्स्ट्रा डेटा और फ्री सब्सक्रिप्शन इन प्लान्स को और भी बेहतर डील बना रहे हैं।

 

Leave a Comment