स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर OriginOS 6 को आधिकारिक रूप से ग्लोबल मार्केट में उतारने का ऐलान कर दिया है। यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 पर बेस्ड होगा। कंपनी सबसे पहले इसे चीन में 10 अक्टूबर 2025 को रिलीज करेगी। इसके बाद भारतीय यूजर्स के लिए इसका रोलआउट 15 अक्टूबर से शुरू किया जा सकता है। अब तक OriginOS केवल चीन तक ही सीमित था लेकिन पहली बार इसे इंटरनेशनल मार्केट में Vivo और iQOO डिवाइसेज के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Honda Activa 6G Vs TVS Jupiter 110: दोनों में कौन सा स्कूटर है बढ़िया, जानें पूरी जानकारी
भारत में प्रिव्यू प्रोग्राम की शुरुआत
भारतीय यूजर्स के लिए Vivo और iQOO दोनों ब्रांड्स में OriginOS 6 का एक्सपीरियंस दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी 29 सितंबर से प्रिव्यू प्रोग्राम की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि कौन से डिवाइस एलिजिबल होंगे और साइन-अप प्रोसेस कैसा रहेगा। शुरुआती चरण में चुनिंदा डिवाइसेज पर यह अपडेट मिलने की उम्मीद है।
डिजाइन और नए फीचर्स
Vivo ने OriginOS 6 को ‘कंफर्ट इंजीनियरिंग’ टैगलाइन के साथ पेश किया है। यह नया सिस्टम स्मूद और नेचुरल यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। डिजाइन की बात करें तो इसमें ट्रांसपैरेंट लेयरिंग और रियल-टाइम रेंडरिंग इफेक्ट दिए गए हैं। इसके साथ एक स्मार्ट डिजिटल क्लॉक भी जोड़ी गई है जो अलग-अलग लाइट कंडीशंस में नया विजुअल अनुभव कराएगी।
कलर पैलेट को भी ट्रांसपैरेंट और नेचुरल टच के साथ तैयार किया गया है। इसमें ढेरों AI फीचर्स शामिल होंगे जैसे एडवांस्ड AI Eraser और AI लाइटिंग इफेक्ट्स। एक और खास फीचर शेक-टू-ग्रुप शेयरिंग होगा, जिससे फाइल और कंटेंट शेयरिंग पहले से आसान हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Maruti New Ertiga: 26 KMPl माइलेज के साथ एडवांस पॉवर ओर प्रीमियम फीचर्स, सस्ती कीमत पर
किन डिवाइसेज को मिलेगा अपडेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे पहले चीन में Vivo X300 सीरीज और iQOO 15 स्मार्टफोन्स को OriginOS 6 के साथ लॉन्च किया जाएगा। इन डिवाइसेज में यह सॉफ्टवेयर प्री-इंस्टॉल्ड होगा। धीरे-धीरे कंपनी इसे लेटेस्ट और फिर पुराने Vivo और iQOO मॉडलों तक भी पहुंचा सकती है। आने वाले हफ्तों में इसके फीचर्स और एलिजिबल डिवाइसेज की आधिकारिक लिस्ट सामने आ सकती है।