Optical Illusion: इंटरनेट की दुनिया में अक्सर कुछ तस्वीरें ऐसी सामने आती हैं जो हमारी आंखों और दिमाग दोनों को चुनौती देती हैं। हाल ही में एक ऐसी ही ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। पहली नजर में आपको इसमें कुछ खास नहीं दिखेगा, लेकिन जब गौर से देखेंगे तो समझ आएगा कि ये दिखने में जितनी आसान लगती है, लेकिन इस तस्वीर में 55 की भीड़ में छिपा हुआ 58 नंबर आपको ढूंढना है।
आप को बता दें ऐसे ब्रेन गेम लोगों के लिए बड़े चैलेन्ज लाते है, जिससे सॉल्व करने में दिमाग की कसरत होती और तेज बनता है। अगर आप पढाई करते हैं, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आप के लिए बहुत ही जरुरी ऐसे गेम हो जाते है।
ये भी पढ़ें-Post Office Scheme: 25 साल में करोड़पति बनाएगी कमाल की ये स्कीम, हर महीने 61,000 रुपये की कमाई भी होगी
क्या आप ढूंढ सकते हैं गुम हो चुका 58?
वायरल हो चुकी इस तस्वीर में आपको काले रंग की बैकग्राउड में कई “55” लिखे हुए नजर आएंगे। लेकिन इसी झुंड में कहीं पर “58” भी लिखा है, जिसे ढूंढ पाना हर किसी के बस की बात नहीं। यही इस ब्रेन टेस्ट का असली ट्विस्ट है। अगर आप 8 सेकंड के अंदर इस 58 को ढूंढ लेते हैं, तो आपकी नजरें काफी तेज है। लेकिन अगर कई मिनट बीत जाने के बाद भी जवाब नहीं मिलता, तो शायद आपको अपनी ऑब्जर्वेशन स्किल्स पर थोड़ा और काम करने की जरूरत है।
तस्वीर में 58 का पता लगाना थोड़ा मुश्किल जरूर है, क्योंकि हर ओर एक जैसा पैटर्न बना हुआ है। आंखें अपने-आप 55 के नंबरों में खो जाती हैं। यही कारण है कि ये ऑप्टिकल इल्यूजन लोगों को इतना कन्फ्यूज कर रहा है।
अगर आपने अब तक ढूंढ लिया है तो बधाई हो, लेकिन अगर अब भी नहीं मिला। तो चलिए हम बताते हैं। तस्वीर के निचले हिस्से में, पीले घेरे के अंदर “58” लिखा है, जो बाकियों के बीच इतनी चालाकी से छिपा हुआ है कि पहली नजर में किसी को दिखता ही नहीं।
ये भी पढ़ें-सिर्फ नीले रंग का ही नहीं बल्कि अन्य रंगों का भी होता है पासपोर्ट, यहां जानें इनकी खासियत
अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो 55 के बीच गुम 58 को ढूंढ सकते हैं, तो आपकी आंखें सच में बाज़ जैसी हैं। और अगर नहीं, तो कोई बात नहीं, अगली बार ध्यान और फोकस बढ़ाने की कोशिश कीजिए।