त्योहारों पर Oppo का तोहफा – Reno14 5G Diwali Edition शानदार ऑफर्स के साथ

Oppo ने इस बार दिवाली के लिए कमाल कर दिया है। कंपनी ने अपना नया Reno14 5G Diwali Edition इंडिया में लॉन्च कर दिया है। ये फोन सिर्फ़ स्मार्टफोन नहीं, बल्कि पूरा दिवाली का जश्न लगता है। फ़ोन की लुक और डिज़ाइन बहुत ही मस्त है । तो आइये जानते है इस फ़ोन के बारे में पूरी डिटेल्स ।

Design

सबसे पहले बात करते हैं इसके लुक की। फोन का बैक पैनल एकदम स्पेशल है, ऊपर से ब्लैक और गोल्ड का कॉम्बिनेशन देखने को मिलती है। इसमें एक खास GlowShift Technology भी है, जिससे फोन का रंग आपके हाथ की गर्मी से ब्लैक से गोल्ड में बदल जाता है।

Motorola Edge 50 Ultra 5G Review: पावरफुल परफॉर्मेंस, 6.7″ pOLED डिस्प्ले और 4500mAh बैटरी

Display

डिस्प्ले की बात करें तो फोन में लगा है 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। ब्राइटनेस इतनी है कि धूप में भी स्क्रीन दिखेगी। ऊपर से 93% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो इसे और भी प्रीमियम बना देता है।

Performance

अब परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें लगा है MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर। मतलब गेमिंग हो या मल्टीटास्किंग, सब स्मूद चलेगा। साथ ही इसमें ColorOS 15 है जिसमें AI वाले फीचर्स मिलते हैं जैसे AI Translate और AI VoiceScribe हैं, जो की इसे और भी खास बनाती है ।

Camera

अब कैमरा की बात करें तो इस फ़ोन में आपको मिलता है 50MP मेन कैमरा और 50MP टेलीफोटो (3.5x ऑप्टिकल ज़ूम), 8MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है ।

सस्ती और पावरफुल बाइक! Bajaj Pulsar 220 F अब मात्र ₹46,000 में

इस फ़ोन में आपको वीडियो रिकॉर्डिंग भी जबरदस्त है, क्योंकि इसमें 4K HDR @60fps का सपोर्ट है। साथ ही AI टूल्स जैसे AI Eraser और AI Best Face भी दिए गए हैं ।

Battery and Charging

बैटरी की टेंशन भी भूल जाइए, क्योंकि इसमें है 6,000mAh की बैटरी। साथ ही मिलता है 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग, यानी फोन मिनटों में चार्ज और घंटों तक चलेगा।

Price

अब बात करें कीमत की तो फोन की कीमत रखी गई है ₹39,999, लेकिन दिवाली ऑफर में आपको ये सिर्फ़ ₹36,999 में मिल जाएगा। और हां, साथ में मिल रहे हैं – No Cost EMI (6 महीने तक) तो बिना देर किये आप इस फ़ोन को खरीद सकते है और अपनी दिवाली स्पेशल बना सकते है ।

Leave a Comment