स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने भारतीय मार्केट में अपना नया Oppo Reno 14 5G दिवाली एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह फोन डिजाइन और कलर शिफ्टिंग बैक पैनल के कारण खास है। कंपनी ने इसके रियर पैनल में रंगोली आर्ट शामिल किया है, जो इसे फेस्टिव थीम के अनुरूप बनाता है। इसमें ग्लोशिफ्ट टेक्नोलॉजी दी गई है जो बॉडी टेंपरेचर के हिसाब से फोन का रंग ब्लैक से गोल्ड में बदल देती है। फीचर्स के मामले में यह स्टैंडर्ड Reno 14 जैसा ही है, लेकिन दिवाली एडिशन का लुक इसे बाकी मॉडल से अलग करता है।
इसे भी पढ़ें- Motorola edge 60 Fusion : कम बजट में पाय 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 5500 mah कि तगड़ी बैटरी, जाने कीमत
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
Oppo Reno 14 5G दिवाली एडिशन में 6.59 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 8350 SoC प्रोसेसर लगाया गया है, जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित ColorOS 15 पर काम करता है और इसमें गूगल जेमिनी सहित कई AI टूल्स का सपोर्ट मौजूद है। फोन को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, यानी यह वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है।
दमदार कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल 3.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी की बात करें तो फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी लगी है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कीमत और ऑफर
Oppo Reno 14 5G दिवाली एडिशन की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, फेस्टिव ऑफर के दौरान यह 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहक इसे ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। साथ ही कंपनी नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी दे रही है, जिसकी अवधि 6 महीने तक है। वहीं, चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक कैशबैक का लाभ भी मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- iQOO का 6000mAh बैटरी और 50MP AI कैमरा वाला 5G फोन हुआ बेहद सस्ता, जल्दी से देखें यह डील
Nothing Phone 2 से टक्कर
मार्केट में Oppo Reno 14 5G दिवाली एडिशन का सीधा मुकाबला Nothing Phone 2 से होगा। नथिंग का यह स्मार्टफोन 6.7 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन के रियर में डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी कैपेसिटी 4700mAh है। फिलहाल फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 38,999 रुपये है।