Oppo Find X9: Oppo फिर से बड़ा धमाका करने वाला है। कंपनी अपनी Find X9 सीरीज ला रही है, जो Find X8 के बाद का अगला लेवल फ्लैगशिप होगा। चीन में इसका लॉन्च डेट 16 अक्टूबर फिक्स हो चुका है और प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। सबसे मजेदार बात ये है कि इसका स्टैंडर्ड मॉडल BIS (Bureau of Indian Standards) वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। मतलब साफ है – इंडिया में भी इसकी एंट्री जल्दी होने वाली है।
Design
लुक और डिज़ाइन की बात करें तो देखने में फोन का लुक काफी प्रीमियम है। कलर ऑप्शंस भी मस्त हैं आपको बतादे की Find X9 में मिलेगा Velvet Titanium, Frost White और Mist Black में। और अगर आप Pro मॉडल लेना चाहें, तो उसमें Velvet Titanium और Frost White दो ही कलर्स मिलेंगे।
Vivo V50e 5G: धांसू 50MP सेल्फी कैमरा और फेस्टिवल ऑफर्स वाला स्मार्टफोन
Display
डिस्प्ले Oppo के फोन की हमेशा से स्ट्रॉन्ग पॉइंट रही है। उम्मीद यही है कि इसमें AMOLED पैनल और हाई रिफ्रेश रेट मिलेगा। यानी स्क्रॉलिंग, गेमिंग और मूवी – सब कुछ सुपर स्मूद चलेगा।
Performance
अब आते हैं परफॉर्मेंस पर। इस बार Oppo ने दमदार MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट लगाया है, जो डायरेक्ट टक्कर देगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 को। मतलब गेमिंग करो या हैवी ऐप्स चलाओ, फोन बिना अटके मजे से चलेगा।
Camera
कैमरा लवर्स के लिए तो ये सीरीज ट्रीट है। इसमें मिलेगा Hasselblad-ट्यून कैमरा सिस्टम। खासकर Pro मॉडल में धमाकेदार फीचर है – 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, जिसमें f/2.1 अपर्चर और 70mm फोकल लेंथ होगी। साथ ही, Oppo का Hasselblad Professional Photography Kit भी मिलेगा, जिससे फोटो और भी नेचुरल और शार्प आएँगी।
Battery and Charging
अब बैटरी की बात करें तो Oppo ने इस बार भारी तोहफा दिया है। Find X9 में 7000mAh बैटरी और Pro में 7500mAh बैटरी। इतनी बड़ी बैटरी का मतलब है – एक बार चार्ज करके दिन भर यूज करो, कोई टेंशन नहीं।
त्योहारों पर Oppo का तोहफा – Reno14 5G Diwali Edition शानदार ऑफर्स के साथ
Price
प्राइस का ऑफिशियल ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन क्योंकि ये फ्लैगशिप फोन है, तो कीमत प्रीमियम सेगमेंट में ही होगी।