OnePlus 15: OnePlus का नया फोन OnePlus 15 इस साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है। यह फोन मौजूदा OnePlus 13 का सक्सेसर होगा और लॉन्च से पहले ही चर्चा में आ चुका है। इसकी बैटरी और कलर वेरिएंट की डिटेल लीक होने के बाद यूज़र्स में उत्साह बढ़ गया है।
इन कलर्स में दिखेगा OnePlus 15
एक टिप्स्टर के अनुसार, OnePlus 15 तीन कलर्स में लॉन्च होगा। इसमें Absolute Black, Dune और Mist Purple शामिल होंगे। खास बात यह है कि कंपनी अपने प्रमोशन के लिए Dune कलर पर ज्यादा फोकस करेगी।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 15 का Dune वेरिएंट सबसे हल्का हो सकता है, जिसका वजन लगभग 211 ग्राम बताया गया है। वहीं Absolute Black और Mist Purple वेरिएंट्स का वजन करीब 215 ग्राम होने की उम्मीद है।
नया कैमरा डिजाइन
लीक रेंडर्स से पता चला है कि OnePlus 15 का कैमरा मॉड्यूल पिछले मॉडल से अलग होगा। जहां OnePlus 13 में गोल डिजाइन था, वहीं इस बार चौकोर डिजाइन दिया जा सकता है। इससे फोन का लुक और भी प्रीमियम लगेगा।
OnePlus 15 डिस्प्ले और पैनल
OnePlus 15 में 6.78 इंच का फ्लैट LTPO OLED डिस्प्ले मिलने का अनुमान है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट होगा। इससे गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग का अनुभव और स्मूद हो जाएगा।
कैमरे की बात करें तो OnePlus 15 में ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 50MP का सेकेंडरी और 50MP टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ हो सकता है। कंपनी इस फोन में अपना नया DetailMax इमेज इंजन भी दे सकती है, जो फोटो क्वालिटी को और बेहतर बनाएगा।
7000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग
सबसे बड़ी खासियत बैटरी होगी। कहा जा रहा है कि OnePlus 15 में 7000mAh से बड़ी बैटरी होगी। इसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इससे यह फोन लंबे समय तक चलने के साथ तेज़ी से चार्ज भी हो सकेगा।