अक्सर नौकरी बदलने या तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कई बार UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से गलत PF मेम्बर ID जुड़ जाती है। ऐसा होने पर कर्मचारी की सर्विस हिस्ट्री प्रभावित हो जाती है और भविष्य में क्लेम या ट्रांसफर की प्रक्रिया अटक सकती है। पहले इस समस्या को ठीक कराने के लिए कर्मचारियों को EPFO दफ्तर के कई चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब यह काम ऑनलाइन बेहद आसानी से किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- Oppo A6 Pro में मिलेगा 7000mAh बैटरी पावर और 50MP कैमरा, कीमत है इतनी
UAN क्या होता है और क्यों है जरूरी
UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, EPFO द्वारा जारी किया गया 12 अंकों का यूनिक नंबर है। यह एक तरह से सभी PF खातों का छाता नंबर है। हर बार नौकरी बदलने पर नया PF नंबर मिलता है, लेकिन UAN वही रहता है और नई-नई मेम्बर IDs इसमें जुड़ती जाती हैं। यही कारण है कि सही अकाउंट लिंक होना बेहद जरूरी है।
गलत PF नंबर जुड़ने से होने वाले नुकसान
अगर UAN से गलत PF मेम्बर ID जुड़ जाए तो इससे कर्मचारी की पूरी सर्विस हिस्ट्री गड़बड़ा सकती है। इस वजह से PF क्लेम रिजेक्ट हो सकता है, ट्रांसफर में दिक्कतें आ सकती हैं और कभी-कभी पैसा भी अटक जाता है। इसलिए EPFO ने इस समस्या को हल करने के लिए एक नई सुविधा शुरू की है।
EPFO की नई ऑनलाइन सुविधा
EPFO ने इस साल की शुरुआत में एक डिजिटल सर्विस शुरू की है। इसके जरिए कर्मचारी खुद अपने UAN से जुड़ी गलत PF मेम्बर ID को डिलिंक कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए अब ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है और पूरा प्रोसेस घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- Post Office Franchise: सिर्फ ₹5,000 में शुरू करें छोटा-सा डाकघर, हर महीने कमाएं मोटा मुनाफा
गलत PF मेंबर ID कैसे करें डिलिंक
- सबसे पहले कर्मचारी को EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर जाना होगा।
- वहां UAN, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करना होगा।
- OTP वेरिफिकेशन के बाद सर्विस हिस्ट्री सेक्शन खोलें।
- यहां सभी जुड़ी हुई मेम्बर IDs दिखाई देंगी।
- जिस ID को हटाना है उसके सामने दिए गए डिलिंक बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद कारण चुनकर, बॉक्स टिक करके और आधार से जुड़े मोबाइल पर आए OTP को डालकर सबमिट करें।
- सफल वेरिफिकेशन के बाद स्क्रीन पर सक्सेस मैसेज दिख जाएगा और गलत मेम्बर ID सर्विस हिस्ट्री से हट जाएगी।