अब दोगुने फायदे के साथ बहुत सस्ते में खरीदें Maruti की ये 6-सीटर SUV, जानें पूरी डिटेल

मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली लग्जरी 6-सीटर एमपीवी XL6 (Maruti Suzuki XL6) इस सितंबर ग्राहकों को खास ऑफर के साथ उपलब्ध हो रही है। कंपनी इस प्रीमियम कार पर 25,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट दे रही है। यही नहीं, सभी ट्रिम्स पर यह लाभ मिलेगा, चाहे ग्राहक पेट्रोल वैरिएंट चुनें या फिर CNG विकल्प। इसके साथ ही स्क्रैच कार्ड ड्रॉ के जरिए ग्राहकों को 50,000 रुपये तक का अतिरिक्त फायदा भी मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें- UP Ration Card Update: ई-केवाईसी नहीं कराई तो अक्टूबर से राशन बंद, कटेगा नाम!

Maruti Suzuki XL6 की नई कीमतें और जीएसटी कटौती का लाभ

Maruti Suzuki XL6

22 सितंबर से लागू होने वाले नए जीएसटी रिफॉर्म्स का फायदा भी XL6 खरीदारों को मिलेगा। इस कार पर 51,155 रुपये तक का टैक्स लाभ सीधे तौर पर मिलेगा। फिलहाल इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.94 लाख रुपये से शुरू होकर 14.84 लाख रुपये तक जाती है। लेकिन नई दरें लागू होने के बाद इसकी कीमत घटकर 11.53 लाख रुपये से 14.33 लाख रुपये के बीच आ जाएगी।

Maruti Suzuki XL6 का दमदार इंजन

मारुति XL6 को पावर देने के लिए कंपनी ने नेक्स्ट-जनरेशन 1.5 लीटर K15C डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 114 बीएचपी की पावर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, जो पैडल शिफ्टर्स के साथ आता है। यह कार जेटा, अल्फा और अल्फा प्लस वैरिएंट में मिलती है। वहीं जेटा वैरिएंट को CNG वर्जन में भी खरीदा जा सकता है।

पहली बार वेंटिलेटेड सीट्स का ऑप्शन

XL6 में मारुति ने पहली बार वेंटिलेटेड सीट्स का फीचर दिया है। भारत जैसे देश में जहां गर्मी और उमस का मौसम लंबे समय तक रहता है, वहां कार खरीदारों के लिए यह फीचर बेहद उपयोगी साबित होगा। यह विकल्प खासकर उन ग्राहकों के लिए आकर्षक है जो लंबी यात्राएं आरामदायक तरीके से करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारी ध्यान दें! अब इस डेट तक बदल सकते हैं NPS से UPS, जानें प्रक्रिया

Maruti Suzuki XL6 में सुरक्षा और प्रीमियम फीचर्स

Maruti Suzuki XL6

सुरक्षा के मामले में भी XL6 को मजबूत बनाया गया है। कंपनी ने इसमें स्टैंडर्ड वर्जन में 4 एयरबैग और प्रीमियम वर्जन में 6 एयरबैग दिए हैं। इसके अलावा, इसमें 360 डिग्री कैमरा, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्ट प्ले प्रो सिस्टम और सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स जैसी आधुनिक तकनीकें शामिल की गई हैं।

Leave a Comment