NMRC का यात्रियों के लिए बड़ा तोहफ़ा! शुरू होगा नोएडा सेक्टर-51 स्काईवॉक, एक ऐप पर मिलेगी टिकट

Delhi Metro Ticket App. दिल्ली-एनसीआर के लाखों मेट्रो यात्रियों के लिए बड़ी राहतभरी खबर आई है। अब दिल्ली मेट्रो (DMRC) और नोएडा मेट्रो (NMRC) की टिकटें एक ही मोबाइल ऐप के जरिए खरीदी जा सकेंगी। जिससे यात्रियों को अब अलग-अलग ऐप्स डाउनलोड करने की जरुरत खत्म हो जाएगी। बता दें कि इसके साथ ही 2 अक्टूबर से नोएडा सेक्टर-51 और सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशनों को जोड़ने वाला अत्याधुनिक स्काईवॉक भी यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।

दरअसल आप को बता दें कि लंबे समय से यात्रियों की इस मांग कर रहे थे, जिसे ध्यान में रखते हुए नोएडा मेट्रो और दिल्ली मेट्रो ने मिलकर यह फैसला किया है। साथ ही नोएडा सेक्टर 51 मेट्रो पर स्काई वॉक का काम भी पूरा हो चुका है और इसे जल्द शुरू होने वाला है।

420 मीटर लंबा स्काईवॉक, लगाई गई ट्रैवेलेटर और लिफ्ट

तो वही इस नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने 40 करोड़ रुपये की लागत से इस स्काईवॉक का निर्माण कराया है। जोकि लगभग 420 मीटर लंबा है, जिससे अब एयर-कंडीशन्ड स्काईवॉक दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन को सीधे जोड़ेगा। इससे अब यात्रियों को बीच की दूरी पैदल तय करने की परेशानी नहीं होगी।

हम यहां पर स्काईवॉक के खासियत की बात करें तो इसमें मूविंग वॉकवे (ट्रैवेलेटर) लगाए गए हैं जो 0.5 मीटर प्रति सेकेंड की स्पीड से चलते हैं। साथ ही लिफ्ट और एस्केलेटर भी दिए गए हैं, ताकि बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों को आसानी से सफर करने की सुविधा मिल सके, अब खबरों में बताया जा रहा है कि एनएमआरसी 30 सितंबर तक सभी तैयारियां पूरी कर जिसे 2 अक्टूबर से यह यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-Toyota Innova Crysta हुई सस्ती, जानें अब कितने का होगा फायदा

टिकट खरीदने की सुविधा होगी आसान

नई व्यवस्था के तहत यात्री अब चाहे तो नोएडा मेट्रो के ऐप से दिल्ली मेट्रो का टिकट खरीद पाएंगे या फिर दिल्ली मेट्रो के सारथी  ऐप से नोएडा मेट्रो का टिकट ले सकेंगे। यानी, दोनों ही नेटवर्क के टिकट किसी एक ऐप से मिल जाएंगे। बता दें कि इस QR कोड आधारित टिकटिंग सिस्टम में नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और यूपीआई जैसे से पेमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment