Annual FASTag Pass वालों की बल्ले-बल्ले! NHAI ने आसान किए ये जरुरी नियम

Annual FASTag Pass. देश में 15 अगस्त 2025 के दिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फास्टैग एनुअल पास की सुविधा शुरू की है, जिससे इस सुविधा के शुरू होने के बाद यात्रियों की तरफ से इसे पसंद किया जा रहा है, तो वही Annual FASTag Pass वालों के लिए ऐसी कई बड़ी परेशानियों आ रही है, जिसके लिए NHAI नए जरुरी नियम को आसान बना रहा है।

तो वही वार्षिक FASTag पास इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बड़ी राहत की घोषणा की है। अब यदि किसी वाहन का FASTag खराब हो जाता है तो वार्षिक पास को उसी टैग पर सीमित करने की बजाय दूसरे फास्टैग पर भी पोर्ट किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें-IND vs WI Live Streaming: अहमदाबाद में शुरू हुआ पहला टेस्ट, घर बैठे अब यहां देख पाएंगे LIVE मुकाबला

दरअसल आप को बता दें कि यह बदलाव उन वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत है, जिन्हें कार का शीशा टूटने या टैग डैमेज होने पर हर बार नए पास बनवाने की परेशानी उठानी पड़ती थी।

कैसे मिलेगा फायदा?

NHAI ने बताया कि यदि किसी का वार्षिक FASTag पास खराब हो गया है तो उसे 1033 टोल-फ्री नंबर पर संपर्क करना होगा। इसके अलावा, वाहन चालक अपनी समस्या annualpass@ihmcl.com पर मेल करके भी दर्ज करवा सकते हैं। उसके बाद पास को नए FASTag पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

क्यों होती है सबसे ज्यादा दिक्कत?

वाहनों का FASTag ज्यादातर कार की फ्रंट विंडशील्ड पर लगाया जाता है। ऐसे में यदि शीशा टूट जाए या क्षतिग्रस्त हो जाए तो टैग भी खराब हो जाता है। अब तक ऐसी स्थिति में वार्षिक पास धारकों को नई सुविधा नहीं मिल पाती थी। लेकिन अब नए नियम से साल भर के लिए खरीदा गया पास बीच में बेकार नहीं होगा।

कब शुरू हुई थी यह सुविधा?

FASTag वार्षिक पास की सुविधा इसी साल की शुरुआत में लागू की गई थी। इसका उद्देश्य था कि नियमित रूप से एक ही टोल मार्ग का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों को बार-बार भुगतान की झंझट से मुक्ति मिले। यह पास एक साल के लिए वैध होता है और संबंधित टोल प्लाजा पर अनलिमिटेड यात्रा की सुविधा देता है।

ये भी पढ़ें-15,000 की आसन किस्त पर ले जाए Mahindra की फीचर्स लोडेड XUV 3XO, पावरफुल पॉवर के साथ

राजस्थान में यहां मिल रही है यह सुविधा?

राजस्थान में फिलहाल 9 टोल बूथ पर FASTag वार्षिक पास की सुविधा दी जा रही है। इनमें जयपुर, टोंक, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, पाली और सिरोही जिलों के प्रमुख टोल बूथ शामिल हैं। इन इलाकों से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब ज्यादा राहत मिलेगी क्योंकि टैग खराब होने पर भी उनका वार्षिक पास काम करता रहेगा।

Leave a Comment