टेस्टिंग के दौरान मिली तस्वीरों से यह साफ हो गया है कि नेक्स्ट-जेन Kia Seltos को पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड डिजाइन दिया गया है। फ्रंट प्रोफाइल में नई ग्रिल और वर्टिकल LED डीआरएल SUV को प्रीमियम लुक देते हैं। स्टैक्ड हेडलैम्प्स और नए बंपर इसे और भी स्पोर्टी बनाते हैं। साइड प्रोफाइल में डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और ट्राएंगल शेप रियर क्वार्टर ग्लास देखने को मिला है। वहीं पीछे की तरफ C-शेप LED टेललाइट्स और हाई माउंटेड स्टॉप लैम्प SUV को फ्यूचरिस्टिक लुक प्रदान करते हैं।
इसे भी पढ़ें- कम बजट में शानदार स्टाइल! सिर्फ ₹5 हजार की EMI पर मिल रहा Suzuki Access 125
इंटीरियर में होगा सबसे बड़ा अपग्रेड
नई Kia Seltos का केबिन पूरी तरह नया अनुभव देने वाला होगा। Gaadiwaadi की रिपोर्ट के मुताबिक, कार में नया डैशबोर्ड लेआउट, प्रीमियम फिनिश और नए टेक्सचर का इस्तेमाल किया गया है। ड्राइवर के लिए फुली डिजिटल डिस्प्ले और बीच में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। फीचर्स लिस्ट में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, एंबियंट लाइटिंग और कूल्ड ग्लवबॉक्स जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हो सकते हैं। साथ ही, 6 एयरबैग और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ यह SUV पहले से ज्यादा सुरक्षित साबित होगी।
इंजन और परफॉर्में
किआ ने इंजन लाइनअप में ज्यादा बदलाव करने की संभावना नहीं जताई है। मौजूदा मॉडल में मिलने वाले 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जारी रह सकते हैं। हालांकि, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में चर्चा है कि कंपनी भविष्य में हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प भी जोड़ सकती है। कुछ विदेशी बाजारों में ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट भी लॉन्च किए जाने की संभावना है, लेकिन भारत में इसके आने पर अभी संशय बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें- Xiaomi 14 Civi पर धमाकेदार ऑफर, ₹779 तक Cashback और EMI ₹1,260 से शुरू
कब लॉन्च होगी नई Kia Seltos
नई जनरेशन Kia Seltos की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इसे 2025 के आखिरी महीनों या 2026 की शुरुआत में भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। इसके साथ ही यह SUV Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara और Toyota Hyryder जैसे मॉडल्स को कड़ी टक्कर देगी।