New Tata Harrier EV : लक्जरी फीचर्स के साथ प्रीमियम सुविधाएं और लंबी रेंज, इतनी कीमत पर

New Tata Harrier EV Price: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर दिया है। वर्तमान में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक सेगमेंट के अंदर 75% से अधिक की हिस्सेदारी रखती है। और इसी हिस्सेदारी को आगे भी कायम रखने के लिए अपनी सभी इस गाड़ियों को इलेक्ट्रिक रूप में पेश करने की तैयारी कर रही है।

पिछले साली टाटा मोटर्स ने टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में पेश किया है, और अब पूर्ण रूप से इसके इलेक्ट्रिक संस्करण को लॉन्च किया गया है। अगर आप भी एक ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ी की तलाश कर रहे हैं जिसमें आपको बेहतरीन पावर्स के साथ-साथ अधिक परफॉर्मेंस और लग्जरी फीचर्स भी मिले तो फिर टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होने वाला है। आगे टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक के बारे में संपूर्ण जानकारियां दी गई है। 

New Tata Harrier EV कीमत लिस्ट

आगामी टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 21.49 लाख रुपए से 30.23 लाख रुपए एक्स शोरूम नई दिल्ली है। इसे कुल 16 वैरिएंट में पेश किया गया है।  ‌

New Tata Harrier EV नई डिजाइन ओर कैबिन 

2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो के अंदर पेश की गई टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक एक नई रंग विकल्प के साथ पेश गया है। नई टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक को सीवीड ग्रीन पेंट के साथ तैयार किया गया है, और यह पूर्ण इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर आधारित कर तैयार किया गया है। टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक में आपको जो व्हील ड्राइव की सुविधा मिलने वाली है, जो कि वर्तमान मॉडल में उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक में पीछे की तरफ कनेक्ट टेल लाइट यूनिट के साथ सामने की तरफ भी कनेक्ट एलइडी डीआरएल यूनिट और संशोधित बंपर देखने को मिलता है। टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक का डिजाइन वर्तमान में उपलब्ध टाटा हैरियर के समान ही है। हालांकि लॉन्च करते समय उम्मीद है कि इसके डिजाइन और फीचर्स में परिवर्तन किया जाएगा।

Tata Harrier EV ओर अधिक सुविधा 

आगामी टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक का केबिन वर्तमान संस्करण की तुलना से अलग होने वाली है। इसमें संशोधित सेंट्रल कंसोल के साथ डैशबोर्ड लेआउट और नई लेदर सीट मिलने वाली है। हालांकि इसका केबिन और ज्यादा स्थान मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा प्रीमियमनेस को बढ़ाने के लिए सॉफ्ट टच की सुविधा भी दी जाने वाली है।

नई प्रीमियम फीचर्स लिस्ट 

सुविधाओं में इसे वर्तमान तकनीकी के साथ और भी कई फीचर्स के साथ लेस किए जाने की उम्मीद है। वर्तमान में इसे ड्यूल 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ संचालित किया जाता है, जो की वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है‌। इसके अलावा आप इसमें 360 डिग्री कैमरा, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ सामने की तरफ हवादार और गर्म सीट, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, और भी कई सुविधाएं शामिल है।

2025 New MG Gloster की कीमत में 3.04 लाख रुपए की भारी छूट, अब सस्ती कीमत पर प्रीमियम SUV

लैटस्ट सुरक्षा तकनीकी 

सुरक्षा सुविधा के तौर पर इसे वर्तमान में लेवल दो ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया जाता है। उम्मीद किया जा रहा है कि आगामी हैरियर इलेक्ट्रिक को और अधिक आधार तकनीकी के साथ पेश किया जाने वाला है। इसके अलावा बीच में और कई बेहतरीन सुरक्षा तकनीकी का प्रयोग किया जाएगा, जो कि इसे और ज्यादा शक्तिशाली और सुरक्षित बनाने वाली है।

Tata Harrier EV Battery and Range

टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक में आपको दो बैट्री पैक ऑफर किए जाते हैं।  पहले 65 किलोवाट बैट्री पैक जो की रियल व्हील ड्राइव तकनीकी के साथ आती है, यह बैट्री पैक 238 भाप और 315 एंड एम कट ऑफ जनरेट करती है। यह बैट्री पैक लगभग 538 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। दूसरा 75 किलोवाट बैट्री पैक जो की 238 बीएचपी और 315 म कट वर्क जनरेट करती है। यह बेटर पैक 627 कम रेंज का दावा करती है। इसी के साथ इसी बैट्री पैक में आपको दोनों एक्सेल पर आधारित मोटर भी मिलता है और यह खास तौर पर ऑल व्हील ड्राइव तकनीकी के साथ आता है। यह सेटअप 222 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है और 504 म का टॉर्क जनरेट करता है।

New Maruti Fronx खरीदने वालों की लगी लॉटरी, कंपनी ने किया बंपर ऑफर का ऐलान, बस इतनी कीमत पर –

Leave a Comment