New Nissan Magnite CNG संस्करण के साथ हुई लॉन्च, कमाल की माइलेज के साथ नई फीचर्स

New Nissan Magnite CNG: निसान मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को और अधिक मजबूत बनाने के लिए अपनी लाइनअप की निशान मैग्नेट को सीएनजी संस्करण के साथ लॉन्च की है। वर्तमान में भारतीय बाजार के अंदर सीएनजी में मारुति की 71.60% की हिस्सेदारी है, इसके बाद टाटा मोटर्स की 16.13% और हुंडई मोटर्स की 10.04% की है। और अब निसान मैग्नाइट के साथ होंडा और रेनॉल्ट जैसे गाड़ियां भी सीएनजी मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए सीएनजी किट ऑफर कर रही है।

अगर आप भी एक कॉन्पैक्ट एसयूवी के तलाश कर रहे हैं, जिसमें सीएनजी किट के साथ बेहतरीन पावर फीचर्स मिले तो फिर आगामी निशान मैग्नेट आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। आगे निशान मैग्नेट सीएनजी के बारे में सारी जानकारियां दी गई है। 

New Nissan Magnite CNG

AUTOCAR मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निसान मोटर भारतीय बाजार के लिए 1.0 लीटर नेचुरली एस्प्रिटेड पेट्रोल इंजन को सीएनजी किट के साथ पेश करने वाली है, जो की बिल्कुल रेनॉल्ट काइगर के सीएनजी संस्करण की तरह ही होने वाला है। रेनॉल्ट मोटर की तरफ से हाल ही में रेनॉल्ट काइगर सीएनजी को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। निसान मैग्नाइट सीएनजी संस्करण के साथ लगभग 18 से 22 किलोमीटर किलोग्राम का माइलेज देने की उम्मीद है, हालांकि सीएनजी संस्करण के साथ इसके पावर आउटपुट में कमी आने की उम्मीद है। 

इसके अलावा भी निशान मैग्नेट सीएनजी पर वही वारंटी मिलने वाली है, जो कि निशान के नॉर्मल वेरिएंटों पर मिलती है। 3 साल या फिर एक लाख किलोमीटर की आप जिसे भी पहले पूरा करें। इसके अतिरिक्त डीलर्स के द्वारा सीएनजी किट के लिए 1 साल की अतिरिक्त वारंटी मिलने वाली है और साथ ही में आपके RC को भी सीएनजी के रूप में दर्शाया जाएगा। 

नई कीमत लिस्ट के साथ 

 निशान मैग्नाइट सीएनजी की कीमत भारतीय बाजार 6.34 लाख रुपए एक्स शोरूम नई दिल्ली है। रेनॉल्ट काइगर सीएनजी कीमत में 79,500 की बढ़ोतरी देखने को मिली थी, और इतनी ही कीमत में बढ़ोतरी मैग्नाइट सीएनजी में भी देखने को मिली है।

नए अवतार के साथ लॉन्च होगी New Tata Altroz Facelift, नई तकनीकी के साथ पॉवर फुल इंजन

प्रीमियम फीचर्स और सुविधाएं 

वर्तमान निसान मैग्नाइट को 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलता है। हालांकि सीएनजी संस्करण में क्या-क्या फीचर्स ऑफर किए जाएंगे, इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। कोई भी जानकारी सामने आने पर आपको सूचित किया जाएगा। 

2025 Ola S1 Air की धमाकेदार फीचर्स ओर लुक ने किया कमाल, 151 km की तगड़ी रेंज के साथ 

Leave a Comment