New Mahindra Bolero Neo Facelift 2025: एडवांस फीचर्स और प्रीमियम सुविधाएं से लैस, नई कीमत के साथ

New Mahindra Bolero Neo Facelift 2025: महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड की तरफ से सबसे पॉपुलर महिंद्र बोलोरो नियो को एक नए फेसलिफ्ट अवतार के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस नए अपडेट में कई बेहतरीन डिजाइन अपडेट के साथ-साथ अब और अधिक प्रीमियम सुविधा और लग्जरी फीचर्स के साथ पेश किया गया है। अगर आप भी अपने लिए कम कीमत में एक बेहतरीन गाड़ी की तलाश कर रहे हैं तो फिर महिंद्र बोलोरो नियो आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है। आगे नहीं अपडेटेड महिंद्र बोलोरो नियो के बारे में सारी जानकारियां दी गई है। 

नया प्रीमियम डिजाइन अपडेट 

नई जनरेशन महिंद्र बोलोरो नियो में आपके सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया फ्रंट ग्रिल के साथ नई एलइडी लाइटिंग सेटअप और फोग लाइट सेटअप के साथ हेडलाइट सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ नया डिजाइन लैंग्वेज के साथ सिल्वर स्किड प्लेट और महिंद्रा का नया लोगो भी मिलता है‌। जबकि साइट प्रोफाइल में इसे अब नए डिज़ाइन किए गए 16 इंच डुएल टोन एलॉय व्हील्स के साथ और अधिक प्रीमियम लुक के साथ पेश किया गया है। जबकि साइड प्रोफाइल में भी इसे नया डिजाइन किया गया लुक के साथ वॉशर और वाइपर के साथ डिफॉगर भी दिया गया है। 

प्रीमियम केबिन और सुविधाएं 

नई जनरेशन महिंद्रा बोलेरो नियो को खास तौर पर दो नए रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है जिसमें की जींस ब्लू ओर Concrete ग्रे शामिल है। इसके अतिरिक्त भी इसमें कुछ ओर रंग विकल्प है, जैसे कि रॉकी बेज, स्टील्थ ब्लैक, पर्ल व्हाइट ओर डायमंड व्हाइट शामिल है। इसके साथ ही इसमें ड्यूल टोन ब्लैक रूफ दिया गया है। 

अंदर की तरफ इंटीरियर में भी इसे खासतौर पर कुछ नए परिवर्तन के साथ पेश किया गया है। अंदर की तरफ केबिन में इसे नया डिजाइन किया गया लेदर सीट फिनिश के साथ ब्राउन और ग्रे रंग विकल्प ऑफर किए गए जो कि इसे काफी ज्यादा प्रीमियम और लग्जरी बना देता है। इसके अलावा भी अंदर की तरफ आपको कई स्थानों पर सॉफ्टवेयर टच की सुविधा के साथ कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी ऑफर किए गए हैं। 

धमाकेदार एंट्री के साथ आ गई Hyundai Creta EV, बस एक चार्ज में चलाए 473 km, हाईटेक फीचर्स से भरपूर 

नई तकनीकी के साथ 

नए फीचर्स के तौर पर महिंद्र बोलोरो न्यू को 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी ऑफर किया जाता है। इसके अलावा भी अतिरिक्त फीचर्स में से ऐसी कंट्रोल्स, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल्स, यूएसबी टाइप के चार्जिंग सॉकेट, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ स्टीयरिंग व्हील एडजस्टमेंट दिया गया हैं। इसके अलावा भी इसमें 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, सभी पॉवर विंडो, क्रूज़ कंट्रोल ओर मैन्युअल AC कंट्रोल दिया गया है। 

वहीं सुरक्षा तकनीकी में इसे ड्यूल एयरबैग , नई पार्किंग सेंसर, ABS के साथ EBD ओर ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है। 

प्रीमियम लुक के साथ आ रही New Tata Nexon Facelift, कमाल का लुक ओर हाईटेक फीचर्स से भरपूर

पावरफुल इंजन ओर परफॉर्मेंस 

बोनट के नीचे इसमें पुराना इंजन ही होने वाला है। इसमें 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है, जो कि 100 Bhp और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन विकल्प दिया गया है। कोई भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं मिलता है। 

New Mahindra Bolero Neo Facelift 2025 कीमत के साथ 

नई महिन्द्रा बॉलरों नियो की कीमत 8.49 लाख रुपए एक्स से 9.99 लाख रुपए एक्स शोरूम नई दिल्ली है।

Leave a Comment