भारत की मशहूर मोटरसाइकिल ब्रांड TVS अपाचे ने अपनी 20वीं सालगिरह को खास बनाने के लिए नए लिमिटेड एडिशन मॉडल्स और टॉप-एंड वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं। इस मौके पर कंपनी ने साफ कर दिया है कि अपाचे सिर्फ परफॉर्मेंस की बाइक नहीं, बल्कि अब यह टेक्नोलॉजी, स्टाइल और रेसिंग स्पिरिट का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: ICC से हारिस रऊफ को मिल सकती है कड़ी सजा, एशिया कप फाइनल में किया था प्लेन क्रैश जश्न
लिमिटेड एडिशन Apache के खास डिजाइन और फीचर्स
20वीं सालगिरह के जश्न में लॉन्च किए गए लिमिटेड एडिशन मॉडल्स में RTR 160, RTR 180, RTR 200 4V, RTR 310 और RR 310 शामिल हैं। इन बाइक्स को ब्लैक और शैंपेन गोल्ड लिवरी के साथ पेश किया गया है, जिसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, USB चार्जिंग पोर्ट और 20th एनिवर्सरी का स्पेशल लोगो देखने को मिलता है। इनकी कीमत 1,37,990 रुपये (RTR 160) से शुरू होकर 3,37,000 रुपये (RR 310) तक जाती है।
नए टॉप-एंड वैरिएंट्स
अपाचे RTR 160 4V और RTR 200 4V को नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इनमें क्लास-D प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स विथ LED DRLs, पूरी तरह LED सेटअप, 5-इंच TFT डिस्प्ले ब्लूटूथ और वॉइस असिस्ट के साथ, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और असिस्ट एंड स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन नए मॉडल्स के कलर ऑप्शन्स में रेसिंग रेड, मरीन ब्लू, मैट ब्लैक और ग्रेनिट ग्रे शामिल हैं। कीमत 1,28,490 रुपये से लेकर 1,59,990 रुपये तक रखी गई है।
Apache की 20 साल का सफरनामा
2005 में पहली बार लॉन्च हुई अपाचे अब तक 6.5 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है। भारत ही नहीं, बल्कि यह बाइक 80 से ज्यादा देशों में बिकती है। TVS ने हमेशा रेसिंग टेक्नोलॉजी को अपनी पहचान बनाया है और अपाचे इसी का नतीजा है। यह भारत की सबसे लोकप्रिय परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल ब्रांड्स में शुमार हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें- गेमिंग और फोटोग्राफी लवर के लिए परफेक्ट Realme GT Neo 7 Pro! Snapdragon प्रोसेसर, 6500mAh बैटरी
कंपनी का संदेश
TVS मोटर कंपनी के CEO के. एन. राधाकृष्णन ने कहा कि अपाचे की सफलता उनके 6.5 मिलियन ग्राहकों के भरोसे की वजह से है। कंपनी आने वाले समय में नए सेगमेंट्स में एंट्री करेगी और राइडर्स को और बेहतर परफॉर्मेंस व प्रीमियम अनुभव प्रदान करेगी।