New Java 42 Bobber: क्या आप भारतीय बाजार के अंदर एक ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हैं जो आपको अपने दोस्तों के बीच अलग-अलग पहचान और अधिक स्टाइलिश लगे, तो फिर नई जावा 42 बोबर आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होने वाला है। नई जावा 42 बोबर अपने प्रीमियम लुक के साथ इस फोटो डिजाइन लैंग्वेज और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। इसके साथ ही यह बाइक भीड़ में अलग पहचान के साथ काफी ज्यादा एग्रेसिव और बोल्ड लुक के साथ आती है। आगे जावा 42 बोबर की कीमत के साथ बाइक के बारे में सारी जानकारियां दी गई है।
New Java 42 Bobber लेटेस्ट कीमत
जावा 42 बोबर को भारतीय बाजार में पांच वेरिएंट और सात रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। यह एक आरामदायक क्रूजर बाइक है, इसकी कीमत 2.22 लाख रुपए से शुरू होकर 2.49 लाख रुपये एक्स शोरूम नई दिल्ली है। जावा 42 बोबर का कुल वजन 185 किलोग्राम का है और इसमें आपको 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी दी गई है। नई जीएसटी अपडेट के बाद इसकी कीमतों में बदलाव किया गया है।
इंजन विकल्प और परफॉर्मेंस
जावा 42 बोबर को पावर देने के लिए 334 सीसी bs6 इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 29.51 Bhp की पावर और 32.74 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड स्मूथ मैन्युअल ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आता है, वहीं इसका टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे का है। जावा 42 ओवर में आपको लगभग 30 Kmpl का माइलेज मिलने वाला है। इसका इंजनहाई परफॉर्मेंस होने का साथ-साथ बेहतरीन आवाज और तगड़ी परफॉर्मेंस के साथ आता है, इसे आप आसानी से शहर की भीड़ भाड़ और हाईवे पर ड्राइव कर सकते हैं।
प्रीमियम फीचर्स के साथ
जावा 42 बोबर में आपको कई सारे प्रीमियम फीचर्स और दमदार लोक देखने को मिलता है। खास तौर पर इसका सिंगल सीट काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। फीचर्स में से एलईडी इल्यूमिनेशन के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके अलावा भी अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर इसलिए डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, टेकोमीटर, साइड स्टैंड कट ऑफ इंजन, फ्यूल चेतावनी, सर्विस रिमाइंडर दिया गया है।
इसके अलावा भी बेहतरीन सुरक्षा तकनीकी के लिए बाइक में आपको ABS तकनीकी भी मिलता है। जावा 42 बोबर में आपको आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक ऑफर किए गए हैं।
New Royal Enfield Classic 350 : नए प्रीमियम लुक के साथ ओर अधिक पॉवर और परफॉर्मेंस, इतनी कीमत पर –
सस्पेंशन सेटअप और राइडिंग क्वालिटी
जावा 42 बोबर में आरामदायक यात्रा के लिए सामने के तरफ टेलीस्कोप फ्रंट फ्रॉक और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है, जो की इसे काफी ज्यादा आरामदायक बना देता है। इसके अलावा आप पीछे की तरफ सस्पेंशन सेटअप को एडजस्ट भी कर सकते हैं अपने हिसाब से।
2025 Toyota Fortuner Facelift लांच, अब ओर अधिक फीचर्स लोडेड के साथ लावजवाब पॉवर –