New Hyundai Creta Knight Edition: हुंडई भारतीय बाजार की दूसरे सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक है। हुंडई की गाड़ियां काफी अधिक पसंद की जाती है। अरे इनमें से सबसे अधिक हुंडई क्रेटा अधिक डिमांड मैं रहने वाली एसयूवी में से एक है।
और अब कंपनी ने अपनी पापुलर हुंडई क्रेटा को एक नए एडिशन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। हुंडई मोटर्स की तरफ से हुंडई क्रेटा को नाइट एडिशन के अंदर पेश किया गया है, कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ कई कॉस्मेटिक परिवर्तन देखने को मिलते हैं। आगे हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन के बारे में सारी जानकारियां दी गई है।
Hyundai Creta Knight Edition
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन को इसके पहले से भी फेसलिफ्ट संस्करण में भी लॉन्च किया गया था, जैसे कि भारतीय बाजार में काफी अधिक पसंद की जाती किया जाता है। आप इसे आसान भाषाओं में डार्क एडिशन भी कर सकते हैं।
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में 14.11 लाख रुपये एक्स शोरूम के साथ शुरू होती है। और इसे 1.5 लीटर MPI पेट्रोल और वह 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित किया गया है। इसी के साथ हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन को केवल S(O) और SX(O) वेरिएंट के तहत पेश किया गया है।
Hyundai Creta Knight Edition Changes
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन हाल ही में लॉन्च की गई नई जनरेशन हुंडई क्रेटा पर आधारित है, और यह पुराने जनरेशन के नाइट एडिशन के समान सारे फीचर्स को संचालित रखती है। इसमें सामने की तरफ ब्लैक फिनिश के साथ पूर्ण ब्लैक लेआउट और रेड ब्रिक कैलीपर्स का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसमें डार्क मेट लोगों के साथ ब्लैक और ORVM और ब्लैक स्पॉयलर और इसके अलावा भी अंदर की तरह हमें पूर्ण ब्लैक फिनिश कैबिनेट देखने को मिलता है।
महज 17,000 की आसन कीमत पर अपना बनाय Maruti की चमचमाती New Brezza, 25 के माइलेज के साथ
ब्लैक फिनिश केबिन काफी ज्यादा प्रीमियम फिल करवाता है। इसके अलावा अंदर की तरफ केबिन में इसके स्टेरिंग व्हील पर और कई स्थानों पर लाल एलिमेंट्स का प्रयोग किया गया है। खास तौर पर इसके स्टेरिंग व्हील के चारों तरफ लेदर फिनिश देखने को मिलता है।
New Maruti Swift: 25 Kmpl के माइलेज के साथ ताबड़तोड़ फीचर्स ओर स्पोर्टी लुक के साथ –
पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस
बोनट के नीचे हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की सिक्स स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके अलावा 1.5 लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है जो की सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।