New Hyundai Alcazar 2025: हुंडई मोटर वर्तमान में भारत की दूसरी सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कार निर्माता कंपनी है। हुंडई मारुति के बाद दूसरे नंबर पर आने वाली कर कंपनी है जिसके पास काफी बड़ी पोर्टफोलियो है। हुंडई लगातार अपनी गाड़ियों को समय-समय पर अपडेट भी कर रही है।
और इसी में से एक नाम हुंडई अल्काजार का भी है, जो कि वर्तमान में प्रीमियम 7 सीटर एसयूवी कैटिगरी के अंदर आती है। या खास तौर पर महिंद्र एक्सयूवी 700 और टाटा सफारी जैसे गाड़ियों से मुकाबला करती है। अब कंपनी से एक नए फेसस्लिप अवतार के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आगे आगामी हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के बारे में सारी जानकारी दी गई है|
New Hyundai Alcazar 2025 डिजाइन
आगामी नई जनरेशन हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट का डिजाइन पुराने मॉडल की तुलना से अलग होने वाला है। इसमें बड़े स्तर पर डिजाइन अपडेट मिलने वाले हैं। इसमें सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया एक बड़ी ग्रिल के साथ नई एलइडी लाइटिंग सेटअप में नई एलइडी डीआरएल और एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ नया एलइडी फोग लाइट मिलने वाला है। हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट काफी हद तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध हुंडई की बड़ी SUV Santa Fe से प्रेरित नजर आने वाली है।
इसका साइड प्रोफाइल में नया डिजाइन किया गया डायमंड कट एलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स के साथ फुट स्टेप मिलने वाला है। पीछे की तरफ हमें Exter से प्रेरित H आकार की एलइडी टैल लाइट के साथ संशोधित बंपर और वॉशर के साथ शर्क फिन एंटीना मिलने वाला है। आगामी नई जनरेशन हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट की रोड उपस्थित पुराने मॉडल की तुलना से काफी अधिक होने वाली है।
केबिन और फीचर्स
आगामी नई जनरेशन हुंडई अल्काजार के सिर्फ बाहरी परिवर्तन ही नहीं, बल्कि इसके इंटीरियर में भी काफी बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। अंदर की तरफ हमें नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड लेआउट के साथ नया सेंट्रल कंसोल और बड़े टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया डिजाइन किया गया AC इवेंट मिलने वाला है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी नई जनरेशन हुंडई अल्काजार का केबिन काफी हद तक नई जनरेशन हुंडई क्रेटा से प्रेरित होने वाली है। जबकि सुविधा भी काफी हद तक हुंडई क्रेटा के समान होने की उम्मीद है।
सुविधाओं में 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने वाली है। अन्य अपडेट में इसे 360 डिग्री कैमरा, आगे की तरफ हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग मिलने वाला है।
26 के माइलेज के साथ Maruti New XL6 2025: पॉवरफुल इंजन ओर लेटेस्ट फीचर्स और सुविधाएं
सुरक्षा सुविधा
सुरक्षा सुविधा में लेवल दो ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया जाएगा, जिसमें लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः हाईलाइट में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, आगे और पीछे टकराव से बचाव, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल है। अन्य सुरक्षा उपकरण में से स्टैंडर्ड तौर पर सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल मिलने वाला है
New Honda City 2025: सुपर एडवांस फीचर्स और दमदार पॉवर के साथ रिलायबल इंजन, कम कीमत में लक्जरी
दमदार इंजन ओर परफॉर्मेंस
बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए 1.5 लीटर चार सिलेंडर टर्बो चार्जड पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाने वाला है जो की 160 Bhp और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा भी इसे एक और 1.5 लीटर चार सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन विकल्प के साथ संचालित किया जाएगा जो कि लगभग 116 Bhp और 250 Nn का टॉर्क जनरेट करने वाली है। दोनों इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल, सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक और 7 स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ फेस होने वाली है।
नई कीमत लिस्ट हुई जारी
नई हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट की कीमत भारतीय बाजार में 14.47 लख रुपए से 21.10 लख रुपए एक्स शोरूम नई दिल्ली है। यह कीमत नई जीएसटी अपडेट होने के बाद की है। नई जीएसटी अपडेट के बाद ऐसी कीमत में लगभग 75,376 रुपए की कमी आई है। इसके अलावा भी हुंडई मोटर्स की तरफ से डीलरशिप के माध्यम से और भी कई बेहतरीन मिलने वाले हैं जिनको जानकारी आपको केवल नजदीकी डीलरशिप ही दे सकते हैं।