New Honda Shine: दमदार परफॉर्मेंस के साथ प्रीमियम सुविधाएं और तगड़ी माइलेज के साथ सस्ती कीमत पर

New Honda Shine: होंडा मोटर्स भारतीय बाजार की दूसरी सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी है। इनकी बाइक भारतीय बाजार में सबसे अधिक डिमांड में बनी रहती है। अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन के साथ ही अपने घर एक बेहतरीन और दमदार बाइक लाने की सोच रहे हैं तो फिर होंडा शाइन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प होने वाला है। होंडा शाइन 125cc सेगमेंट के अंदर आने वाली एक लाजवाब कंप्यूटर बाइक है जो की दमदार माइलेज के साथ आती है। यह अपने रिफाइन इंजन ओर परफॉर्मेंस के लिए भी पॉपुलर है। 

New Honda Shine कीमत की जानकारी 

होंडा शाइन की कीमत भारतीय बाजार में 92,680 रुपए से 97,443 रुपए ऑन रोड दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में दो वेरिएंट और पांच रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। इसका कुल वजन 113 किलोग्राम है और इसमें आपको 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है। इसके साथ में इसमें लंबी सीट दी गई है, जो कि आपको खराब रास्तों में बेहतर राइडिंग देने वाला है। होंडा शाइन पर आपको 3 साल या फिर 42,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी भी दी जाती है।  

New Honda Shine दमदार इंजन और माइलेज 

होंडा शाइन को संचालित करने के लिए 123.94 सीसी bs6 इंजन का प्रयोग किया जाता है, यह इंजन 10.59 बीएचपी और 11 एनएन का टॉर्क जनरेट करती है। इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित किया जाता है। कंपनी दावा करती है कि इसमें आपको 55 kmpl का माइलेज मिलता है। बाइक का टॉप स्पीड 102 किलोमीटर प्रति घंटा का है और इसमें आपको कोई भी राइटिंग मोड की सुविधा नहीं दी गई है।

बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम तकनीकी का प्रयोग किया गया है, जो की इसके आगे और पीछे दोनों पहियों पर लागू है। ‌

नई फीचर्स लिस्ट 

सुविधाओं में इसे एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से के साथ एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज मीटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, फ्यूल कम होने पर चेतावनी, हैलोजन हेडलाइट सैटअप्स, पास लाइट और साइलेंट स्टार्ट कि सुविधा मिलती है। इसके अलावा बाइक में आपको सामने की तरफ टेलीस्कोप और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक सस्पेंस सेटअप दिए गए हैं।

Royal Enfield classic 350 2025 New Model ने मचाया इंटरनेट पर धमाल, गजब के पॉवर और माइलेज के साथ

अन्य विकल्पों पर एक नजर 

अगर आप Honda Shine नहीं खरीदना चाहते हैं तो फिर आप अन्य विकल्प की तरफ जा सकते हैं। इसमें Bajaj Pulsar 125, Hero Super splendor, Hero Glamour ओर Hero Passion Xtec शामिल है।

Maruti Brezza खरीदना हुआ बच्चों का खेल, अब सिर्फ 5 लाख दे कर ले जाए घर ये दमदार एसयूवी 

Leave a Comment