New Hero Glamour 125 2025: हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से बहुत जल्द भारतीय बाजार में नई जनरेशन अपडेटेड हीरो ग्लैमर 125 2025 को लांच किया जाने वाला है, जिस की हीरो ग्लैमर एक्सट्रैक्ट 2.0 के नाम से भी भारतीय बजट में जाना जाता है। आगामी नई जनरेशन हीरो ग्लैमर 125 में आपको सेगमेंट की पहली क्रूज कंट्रोल फीचर के साथ और भी कई लेटेस्ट और हाईटेक फीचर्स मिलने वाले हैं, जो कि अब तक केवल चार पहिया वाहन तक की सीमित थे और अब कंप्यूटर बाइक में भी उपलब्ध होने वाले हैं।
नई जनरेशन हीरो ग्लैमर 125 में आपको कई सारे फीचर्स के साथ-साथ नई कीमत लिस्ट भी और कई नए डिजाइन एलिमेंट्स भी देखने को मिलने वाले हैं। आगे इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है।
New Hero Glamour 125 2025 क्रूज कंट्रोल
जासूसी छवि में देखी गई नई जनरेशन कंप्यूटर बाइक हीरो ग्लैमर 125 का अपडेटेड वर्जन होने वाला है। जासूसी छवि के अनुसार देखी गई नई कंप्यूटर बाइक में कई अहम बदलाव किए गए हैं इसमें एक नया इलेक्ट्रॉनिक थियोरेटिकल राइट बाय वायर थ्रोटल और एक नया ज्यादा प्रीमियम देखने वाला स्विच गियर भी देखने को मिलता है। इसके अलावा भी इसमें एक बड़ी टीएफटी कंट्रोल के साथ पेश किया जाने वाला है। नई आगामी हीरो ग्लैमर एक्सट्रैक्ट 2.0 के टॉप ऑफ़ द लाइन मिलने वाला है।
बाइक के हैंडल पर स्टार्ट बटन के साथ-साथ नीचे की तरफ राइट बाय वायर थ्रोटल की सहायता क्रूज कंट्रोल फीचर भी देखने को मिलता है। क्रूज कंट्रोल बाइक की गति को एक पूर्व निर्धारित स्तर तक बनाए रखना और इसे लंबी दूरी तय करने के लिए बनाया गया है। इसे पहले क्रूज कंट्रोल कुछ प्रीमियम बाइक्स और अधिकतर कार में ही देखने को मिलता था। यह पहली सेगमेंट में बाइक भी होने वाली है, जिसे क्रूज कंट्रोल जैसे अल्ट्रा प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।
इसके अलावा भी जासूस छवि में हमें बाइक के दूसरे हैंडल पर एक रीडिंग मोड का एक बड़ा लेआउट भी देखने को मिलता है, जिससे यह उम्मीद लगा सकते हैं कि इसमें कई रीडिंग मोड्स की सुविधा देखने को मिल सकती है, जिस प्रकार 125cc सेगमेंट में आने वाली टीवीएस राइडर भी ऑफर करती है।

फीचर्स
इसके अलावा जो नए बदलाव के रूप में इसे एक बड़ी TFT कंसोल का साथ लैस किया गया है, जिस की काफी हद तक हीरो एक्स प्लस 210 जैसा प्रतीत होता है, लेकिन इसका लेआउट में कुछ परिवर्तन किया गया है। बाइक में इसके अलावा कनेक्ट फीचर्स के साथ-साथ टर्न माय टर्न एंड नेविगेशन फीचर्स, एलइडी लाइटिंग सेटअप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एसएमएस अलर्ट के साथ ईमेल अलर्ट, समय की जानकारी, स्टैंड अलार्म अलर्ट, ट्रिप मीटर, डिजिटल एनालॉग डायल देखने को मिलता है।
Also Read – Mahindra XUV 700 New GST Price: खरीदने का सही मौका, हो गई 1.43 लाख रुपए सस्ती, नई कीमत लिस्ट जारी
इंजन
आगामी नई जनरेशन हीरो ग्लैमर 125 में वर्तमान इंजन विकल्प ही देखने को मिलने वाला है। वर्तमान में इसे 124.7 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया जाता है जो की 10.7 Bhp और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन लगभग 60 से 65 Kmpl के माइलेज का दावा करती है।
Also Read – Tata punch Review 2025: क्या यह हाइप के लायक है, जाने खरीदने के फायदे
कीमत
आगामी नई जनरेशन हीरो ग्लैमर एक्सट्रैक्ट 2.0 एक फीचर्स लोडेड 125cc कंप्यूटर बाइक होने वाली है, जिस कारण से इसकी कीमत में लगभग ₹8,000 के बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि बहुत जल्दी हीरो मोटर कॉप की तरफ से जानकारी दी जाएगी। इसकी कीमत 95,098 लाख रुपये एक्स शोरूम के साथ शुरू है।