New Yamaha MT 15 V2 2025: अगर आप भी इस त्यौहार के सीजन पर अपने घर सस्ती कीमत पर एक सपोर्ट बाइक खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर यह पोस्ट आपके लिए ही है। यामाहा मोटर्स की तरफ से आने वाली यामाहा एमटी-15 v2 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है, जैसे कि आप केवल ₹10,000 की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं। इसके बारे में आगे सारी जानकारी निम्नलिखित तौर पर दी गई है।
यामाहा एमटी 15 v2 2025 वर्तमान में इस सेगमेंट के अंदर सबसे अधिक किफायती और एक सस्ती स्पोर्ट बाइक है, जिसमें की आपको बेहतरीन माइलेज के साथ पावर और फीचर्स के साथ काफी बेहतरीन लुक मिलता है।
New Yamaha MT 15 V2 नई कीमत के साथ
यामाहा एमटी-15 v2 की कीमत भारतीय बाजार में 1.56 लाख रुपए से शुरू होकर 1.72 लाख रुपए एक्स शोरूम नई दिल्ली है। यामाहा एमटी 15 v2 को हाल ही में एक नया अपडेट के साथ पेश किया गया है। यामाहा एमटी 15 v2 को भारतीय बाजार में खास तौर पर तीन वेरिएंट और आठ रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। इसे स्पोर्ट बाइक का कुल वजन 141 किलोग्राम का है और इसमें आपको 10 लीटर की एक बेहतरीन फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है।
New Bajaj Pulsar 125 2025: नए लुक के साथ दमदार पॉवर ओर हाईटेक फीचर्स से भरपूर
Yamaha MT 15 V2 Festival Emi plan
आप यामाहा एमटी-15 फीट को केवल ₹10,000 की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं, इसके बाद आपको अगले 3 सालों तक 8% ब्याज दर के साथ हर महीने 6,531 रुपए का ईएमआई जमा करवाना होगा। ध्यान रखें ऊपर बताई गई emi प्लान की जानकारी आपके शहर डीलरशिप और वेरिएंट का आधार पर अलग हो सकता है। अधिक जानकारी हेतु अपने नजदीकी यामाहा डीलरशिप से संपर्क करें।
माइलेज और दमदार इंजन
यामाहा एमटी 15 v2 को पावर देने के लिए 155 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड चार वाल्व फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो की 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह इंजन विकल्प बा सिस्टम के साथ आता है जिस कारण से इसमें आपको बेहतरीन पावर देखने को मिलता है। यह इंजन 10000 आरपीएम पर 1810 BHp और 7500 आरपीएम पर 14.1 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
इसी के साथ इस इंजन विकल्प में आपको स्लिपर क्लच मेकैनिज्म भी देखने को मिलता है जिसके सहायता से बाइक की परफॉर्मेंस में बढ़ोतरी होती है। यामाहा एमटी 15 v2 में आपको 48 kmpl का माइलेज मिलने वाला है वहीं पर इसकी टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Mini Tank Tata New Punch : 28 Kmpl के माइलेज के साथ तगड़ी इंजन ओर फीचर्स लिस्ट
प्रीमियम फीचर्स और सुरक्षा
यामाहा एमटी 15 v2 मैं आपको कोई भी टच स्क्रीन डिस्प्ले ऑफर नहीं किया जाता है। ऐसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल के साथ डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज मीटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिजिटल टेकोमीटर, स्टैंड अलार्म अलर्ट, गैर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, समय की जानकारी, एलईडी डीआरएस का साथ ऑटोमेटिक हेडलाइट सैटअप्स और एलइडी लाइटिंग सेटअप के साथ यूएसबी चार्जिंग सॉकेट दिया गया है। सुरक्षा सुविधा में बाइक में आपको ट्रैक्शन कंट्रोल्स के साथ ABS और आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है