New Activa 7G 2025 : HONDA भारतीय बाजार की एक जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी है। होंडा की बाइक भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद की जाती है। इसके साथी स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा 6G सबसे अधिक पसंद की जाने वाली वर्तमान में स्कूटर बनी हुई है, और कंपनी इसी को देखते हुए अपनी नई जनरेशन होंडा एक्टिवा 7g को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसे की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनावरण किया गया है। और अब उम्मीद की जा रही है कि इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
New Activa 7G 2025 Price And Launch Date
आगामी होंडा एक्टिवा 7g की कीमत भारतीय बाजार में वर्तमान Activa 6G की तूलना में प्रीमियम होने वाली है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत भारतीय बाजार में करीबन 80 हजार रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। जबकि इसे अक्टूबर 2024 तक भारतीय बाजार में पेश किए जाने की संभावना है।
New Activa 7G 2025 Design
आगामी नई जनरेशन होंडा एक्टिवा 7g पुराने संस्करण 6G की तुलना में काफी ज्यादा स्पोर्टी और एडवांस्ड फीचर्स के साथ बेहतरीन लुक में पेश होने वाली है। इसमें सामने की तरफ नई हेडलाइट सेटअप के साथ एलइडी डीआरएल स्टैंडर्ड तौर पर मिलने वाले हैं। इसी के साथ इसके बॉडी में भी कई बड़े परिवर्तन हमें देखने को मिलने वाले हैं। कई स्थानों पर इससे नए ग्राफिक्स के साथ पेश किया जाएगा।
Also Read – Bajaj Rajdoot 2025: कम कीमत के साथ, हाई पॉवर इंजन ओर हाईटेक फीचर्स
Features and Safety list
सुविधाओं में आगामी एक्टिव 7g को सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ संचालित किया जाएगा, जिसके साथ आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और होंडा स्मार्ट मोबाइल कनेक्टिविटी की तकनीकी मिलने वाली है। आप इसकी सहायता से अपने मोबाइल पर आने वाले एसएमएस, कॉल और ईमेल अलर्ट की जानकारी स्कूटी के स्क्रीन पर ही प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा भी इसमें बेहतरीन चोरी रोधक क्षमता के लिए स्पेशल सेंसर के साथ अलर्ट सिस्टम मिलने वाला है। वर्तमान होंडा एक्टिवा 6G को भी एंटी थीफ (चोरी रोधक) सिस्टम के साथ लैस किया गया है। इसके साथ ही बाइक में आपको आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक की भी सुविधा मिल सकती है।
Also Read – New Honda Activa E: नया डिजाइन के साथ लैटस्ट फीचर्स ओर लंबी रेंज के साथ
Power
आगामी होंडा एक्टिवा 7g एक प्रीमियम स्कूटर होने वाली है और इसे संचालित करने के लिए 109.51 सीसी सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया जाने वाला है। यह इंजन विकल्प 7.79 bhp और 8.85 nm का टॉर्क जनरेट करेगी। इसके साथ ही बाइक में आपके सामने की तरफ 12 इंच के पहिए और पीछे की तरफ 10 इंच के पहिए मिलने वाले हैं, जिसमें सामने की तरफ टेलीस्कोप और पीछे की तरफ प्रेलोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप मिलने वाला है।