Netflix Best Trending Films In India:- वीकेंड आने वाला है और अगर आप भी घर पर आराम से परिवार के साथ कुछ अच्छा देखने का प्लान बना रहे हैं, तो Netflix पर कई शानदार फिल्में आपका इंतज़ार कर रही हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ तक की कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो इन दिनों दर्शकों के बीच खूब पसंद की जा रही हैं। ये रही कुछ चुनिंदा फिल्में, जिन्हें आप इस वीकेंड अपनी वॉचलिस्ट में ज़रूर शामिल कर सकते हैं:
1. ‘Kingdom’
साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की यह एक्शन से भरपूर फिल्म Netflix पर धूम मचा रही है। फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया है। इसमें विजय का एक्शन अवतार कमाल का है। उनके साथ सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह एक तेलुगु एक्शन-थ्रिलर है, जिसे आप हिंदी सहित कई भाषाओं में देख सकते हैं। अगर आप विजय देवरकोंडा के फैन हैं, तो यह फिल्म बिल्कुल मिस न करें।
2. ‘Inspector Zende’
मनोज बाजपेयी की यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और इसने आते ही Netflix पर टॉप रैंक हासिल कर ली थी। फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा जिम सर्भ, सचिन खेडेकर, गिरिजा ओक और ओंकार राउत जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। मनोज बाजपेयी का दमदार अभिनय इस फिल्म की जान है।
3. ‘Metro In Dino’
अनुराग बसु के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक ड्रामा कई कहानियों का संगम है। फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, और नीना गुप्ता जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसमें कई अलग-अलग कपल्स की कहानियों को खूबसूरती से बुना गया है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ कोई हल्की-फुल्की और प्यारी फिल्म देखना चाहते हैं, तो यह एक बढ़िया चुनाव है।
4. ‘Tehran’
जॉन अब्राहम की यह फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। अरुण गोपालन द्वारा निर्देशित यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। जॉन के साथ, नीरू बाजवा और मानुषी छिल्लर भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म में एक्शन और थ्रिल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है, जो इसे परिवार के साथ देखने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाता है।
5. ‘Fall For Me’
अगर आप कुछ अलग देखना चाहते हैं, तो यह जर्मन फिल्म आपके लिए है। शेरी होरमैन के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक फिल्म में स्वेंजा जंग और थियो ट्रेब्स लीड रोल में हैं। यह फिल्म प्यार, दोस्ती और ज़िंदगी के इमोशंस को बहुत खूबसूरती से दिखाती है। यह अगस्त 2024 में Netflix पर रिलीज़ हुई थी और तब से ही भारत में ट्रेंड कर रही है।