अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के शौकीन हैं और हर महीने सब्सक्रिप्शन पर खर्च नहीं करना चाहते, तो अब आपके लिए खुशखबरी है। जियो और एयरटेल दोनों कंपनियां ऐसे शानदार रिचार्ज प्लान्स लेकर आई हैं, जिनमें Netflix और Hotstar का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है। इससे न सिर्फ एंटरटेनमेंट डबल होगा बल्कि डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स भी मिलेंगे।
Airtel के प्लान्स में Netflix का मजा
Airtel के दो प्रीमियम प्लान्स में Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। पहला 598 रुपये का प्लान है जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और Netflix बेसिक प्लान का एक्सेस मिलता है। वहीं दूसरा प्लान 1729 रुपये का है, जिसकी वैलिडिटी 84 दिन है। इसमें भी Netflix और Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन, साथ ही G5 Premium और Airtel Xstream Play जैसे अतिरिक्त फायदे मिलते हैं।
Jio के प्लान्स में भी Netflix और Hotstar फ्री
जियो के यूज़र्स के लिए भी Netflix का मजा अब रिचार्ज के साथ ही मिल रहा है। 1299 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड 5G डेटा और Netflix मोबाइल सब्सक्रिप्शन शामिल है। इसके अलावा 1799 रुपये वाले प्लान में Netflix और Hotstar दोनों का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 3GB डेटा, कॉलिंग और SMS की सुविधा भी मिलती है।
VI यूज़र्स के लिए Netflix का खास प्लान
अगर आप VI यूज़र हैं, तो 1599 रुपये का प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें Netflix मोबाइल+टीवी सब्सक्रिप्शन शामिल है। फुल डे अनलिमिटेड डेटा और 5G स्पीड इसे और बेहतर बनाते हैं। हालांकि इस प्लान में Hotstar फ्री नहीं मिलता, लेकिन Netflix प्रेमियों के लिए यह काफी किफायती है।
कौन सा प्लान है बेस्ट
अगर आप Netflix और Hotstar दोनों फ्री में देखना चाहते हैं, तो Airtel और Jio के 84 दिन वाले प्लान्स सबसे बेहतर रहेंगे। वहीं VI यूज़र्स सिर्फ Netflix के लिए इसका फायदा उठा सकते हैं। इन प्लान्स में अनलिमिटेड डेटा, 5G स्पीड और OTT सब्सक्रिप्शन का कॉम्बो मनोरंजन और वैल्यू दोनों देता है।