Nepal Protest Update: नेपाल में प्रदर्शन के चलते हो रही हिंसा की लपटें अब दूर-दूर तक फैलने लगी हैं. जिससे हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं. अब नेपालगंज में हो रहे विरोध प्रदर्शन की आंच यूपी के बहराइच तक पहुंच गई है. एसएसबी व यूपी की पुलिस की संयुक्त टीम को अलर्ड मोड पर रखा गया है. इसके साथ ही पुलिस के अधिकारियों ने बॉर्डर और इससे सटे इलाकों में कैंप डाल दिया है.
सभी आने जाने वाले लोगों प कड़ी चौकसी रखी जा रही है. नेपाल में अभी भी युवाओं की भीड़ सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ उपद्रव मचा रही है. अभी तक नेपाल में 20 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. कुछ घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
बहराइच तक पहुंची बवाल की आंच
उत्तर प्रदेश के बहराइच तक रुपईडीहा-नेपाल बॉर्डर पर मंगलवार को कुछ लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया था. यहां प्रदर्शनकारियों ने आगजनी के साथ खूब तोड़फोड़ की थी. इंडो नेपाल बॉर्डर रुपईडीहा पर नेपाल सीमा के अंदर रखें ट्रैफिक बैरिकेडिंग को भी लोगों ने आग लगा दी थी. हालात बिगड़ते देख रात को सुरक्षा दृष्टिगत बॉर्डर को बंद करने का निर्णय लिया गया था.
इसके बाद लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया.सुबह होते-होते बॉर्डर को आने-जाने वालों के लिए खोल दिया गया.यूपी और नेपाल बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पहचान पत्र तक देखे जा रहे हैं. रखे बैरिकेडिंग के साथ आगजनी की घटना कारित करने के बाद कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करने के साथ ही आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं.
पीएम ने दिया पद से इस्तीफा
नेपाल में भड़की हिंसा को काबू में करने के लिए चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है, लेकिन प्रदर्शनकारी अभी भी बेकाबू हैं. नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कई मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया है. नेपाल के कई बड़े नेता और मंत्री देश छोड़कर भाग चुके हैं. नेपाल के कई शहरों में कर्फ्यू लागू है. हर आने जाने वाले पर पहली नजर रखी जा रही है.