Mutual Fund Investment: अगर आप सोचते हैं कि निवेश के लिए बड़ी रकम की जरूरत होती है, तो अब यह सोच बदलने का समय है, जी हां म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा लगाकर एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। SIP निवेश का वह आसान तरीका है, जिसमें आप बैंक की तरह हर माह एक तय रकम जमा करते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि यहां आपका पैसा बाजार के चढ़ाव के अनुसार बढ़ता है।
आप को बता दें कि हाल के सालों में लोगों का शेयर मार्केट स्कीम में निवेश का रुझान बढ़ा है, तो वही अगर आप भी मोटा फंड बनाना चाहते है, इस जर्नी में एसआईपी मदद कर सकता है।
ये भी पढ़ें-Maruti Grand Vitara: दमदार 27 Kmpl माइलेज के साथ प्रीमियम सुविधाएं और परफॉर्मेंस
SIP क्या है?
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक नियमित तरीका है। इसमें आप साप्ताहिक, मासिक या तिमाही आधार पर एक निश्चित राशि निवेश कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपनी वित्तीय स्थिति के हिसाब से रकम बढ़ा या घटा सकते हैं। यानी अगर शुरुआत में आप ₹1000 या ₹2000 से निवेश करते हैं, तो भविष्य में जब आपकी आय बढ़े, तो निवेश राशि भी बढ़ाई जा सकती है।
SIP के फायदे
SIP निवेशकों को बाजार की अस्थिरता से बचाते हुए औसत रिटर्न दिलाने में मदद करता है। जिसमें बाजार ऊपर-नीचे होने पर निवेश का औसत बन जाता है। इससे न केवल जोखिम घटता है बल्कि लॉन्ग टर्म में कंपाउंडिंग का फायदा भी मिलता है, जो आपकी छोटी बचत को बड़े फंड में बदल देता है।
₹1000 की SIP से बनेगा लाखों का फंड
अगर आप हर महीने सिर्फ ₹1000 की SIP करते है, जिससे यहां पर औसतन 12% वार्षिक रिटर्न मानें, तो यहां पर रिटर्न इस तरीके से मिल सकता है।
- 15 साल में: ₹5 लाख से ज्यादा
- 20 साल में: ₹9 लाख से ज्यादा
- 25 साल में: ₹17 लाख के करीब
- 30 साल में: ₹30 लाख से ज्यादा
आप यहां पर देख सकते हैं, कि हर महीने की छोटी बचत आपको लंबी अवधि में आर्थिक रूप से सुरक्षित बना सकती है। जिससे आप निवेश की जर्नी जितनी जल्द शुरु करते हैं, तो लाभ ज्यादा का मिलता है।
ये भी पढ़ें-₹12,000 से कम कीमत वाले 108MP कैमरा और 12GB रैम के टॉप Smartphone
ये है 5 सालों में सबसे बेहतर प्रदर्शन वाले फंड
पिछले कुछ वर्षों में इन म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। जिसकी जानकारी यहां पर देख सकते हैं।
- ICICI Prudential Infrastructure Fund: 38.08% वार्षिक रिटर्न
- HDFC Infrastructure Fund: 35.35% वार्षिक रिटर्न
- Quant Small Cap Fund: 35.17% वार्षिक रिटर्न
- Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund: 35.15% वार्षिक रिटर्न
- Bandhan Infrastructure Fund: 34.88% वार्षिक रिटर्न