अब कभी नहीं कटेगा चालान, बस फोन में रख लीजिए ये ऐप, पुलिस भी कुछ नहीं कहेगी

आज के डिजिटल युग में कैशलेस ट्रांजेक्शन के बढ़ते चलन के कारण लोग अब पर्स रखना लगभग बंद कर चुके हैं। लेकिन ऐसे में जब ड्राइविंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस (DL) या वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC) दिखाने को कहती है, तो कई बार मुश्किल हो जाती है। फोटो खींचकर फोन में रखने पर भी पुलिस उसे वैध दस्तावेज नहीं मानती। इस समस्या का स्थायी समाधान सरकार की mParivahan App लेकर आई है, जो आपके DL और RC को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखती है और इसे ट्रैफिक पुलिस वैध मानती है।

इसे भी पढ़ें- कहीं आप तो नहीं खा रहे मिलावटी सरसों का तेल, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

क्या है mParivahan App

mParivahan, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा विकसित एक सरकारी ऐप है। यह ऐप वाहन मालिकों और ड्राइवरों को उनके ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को डिजिटल रूप में स्टोर करने की सुविधा देता है। खास बात यह है कि ऐप में जोड़ा गया DL और RC, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होता है। यानी पुलिस चेकिंग के दौरान आपको असली कागजात दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती।

ऐसे बनाएं mParivahan ऐप पर अकाउंट

mParivahan का उपयोग करने के लिए पहले इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होता है। डाउनलोड करने के बाद ऐप खोलें और साइन-अप ऑप्शन पर टैप करें। अब आपसे राज्य का नाम, मोबाइल नंबर, DL या RC के अनुसार नाम और एक mPIN मांगा जाएगा। इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे दर्ज करते ही आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा। एक बार लॉग-इन करने के बाद आप अपने डिजिटल दस्तावेज जोड़ सकते हैं।

ऐसे जोड़ें RC

अकाउंट बनने के बाद ऐप में My Virtual RC का विकल्प दिखाई देगा। इस पर टैप करें और अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर दर्ज करें।

अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे वेरिफाई करने के बाद आपका RC ऐप में जुड़ जाएगा।

RC देखने पर आपको एक QR कोड भी दिखाई देगा, जिसे स्कैन करके ट्रैफिक पुलिस इसकी वैधता जांच सकती है।

ऐसे जोड़ें ड्राइविंग लाइसेंस (DL)

mParivahan ऐप में DL जोड़ना भी बेहद आसान है। My Virtual DL पर टैप करें और अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर व जन्मतिथि दर्ज करें। अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे वेरिफाई करते ही आपका DL ऐप में डिजिटल फॉर्म में सेव हो जाएगा।

इस वर्चुअल DL को भी पुलिस असली लाइसेंस की तरह मान्यता देती है, जिससे आपको कागजात साथ रखने की झंझट खत्म हो जाती है।

इसे भी पढ़ें- SIP Calculation: 15 साल की एसआईपी से बनेगा बड़ा फंड, जानें 7-5-3-1 रूल

mParivahan के फायदे

mParivahan ऐप न केवल आपके ड्राइविंग डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखता है बल्कि यह कई सरकारी सेवाओं से भी जुड़ा हुआ है। इसके जरिए आप वाहन का रजिस्ट्रेशन स्टेटस, इंश्योरेंस डिटेल्स, पेंडिंग चालान और वाहन की ओनरशिप भी जांच सकते हैं। साथ ही, ऐप में मौजूद QR कोड फीचर से पुलिस को भी डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने में आसानी होती है।

Leave a Comment