मदर डेयरी ने घटाए दूध, मटर, घी, पनीर के दाम, ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा

त्योहारों के मौसम में जब लोग रोजमर्रा की ज़रूरतों पर ज्यादा खर्च करते हैं, ऐसे समय मदर डेयरी ने ग्राहकों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती का पूरा लाभ सीधे उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। इस कदम के बाद दूध, पनीर, मक्खन, घी और सफल ब्रांड के प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स पहले से सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे।

इसे भी पढ़ें- Royal Enfield की बाइक्स सस्ती हुईं, जानें किस बाइक कितनी कीमत कम हुई

दूध के दामों में 3 से 4 रुपये की कमी

Mother Dairy Product Price Cut

सरकार ने पैक्ड दूध को जीएसटी से पूरी तरह मुक्त कर दिया है। इसका सीधा असर कीमतों पर पड़ा है। मदर डेयरी फुल क्रीम दूध अब 65–66 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जो पहले 69 रुपये था। टोन्ड मिल्क की कीमत 57 रुपये से घटकर 55–56 रुपये हो जाएगी। भैंस का दूध 74 रुपये की जगह 71 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वहीं गाय का दूध 59 रुपये से घटकर 56–57 रुपये तक हो जाएगा।

प्रोसेस्ड फूड्स भी होंगे किफायती

सिर्फ दूध ही नहीं, बल्कि सफल ब्रांड के पैक्ड जूस, फ्रोजन सब्जियां और रेडी-टू-कुक उत्पाद भी अब पहले की तुलना में कम दामों पर उपलब्ध होंगे। कंपनी का मानना है कि इससे लोगों की रोजमर्रा की खरीदारी पर सीधी बचत होगी और पैक्ड फूड्स की मांग में तेजी आएगी।

कब से लागू होंगी नई दरें

सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक यह नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से पूरे देश में लागू हो जाएंगी। इसके बाद सुपरमार्केट्स और किराना दुकानों पर मिलने वाले मदर डेयरी के सभी दूध पैक और प्रोसेस्ड प्रोडक्ट्स कम कीमत पर उपलब्ध होंगे।

इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2025: श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 के लिए बड़ा घमासान, जानें पूरा समीकरण

क्यों है यह कदम जरूरी

Mother Dairy Product Price Cut

देश में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच दूध हर घर की सबसे जरूरी वस्तु है। ऐसे में कीमतों में कमी से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। मदर डेयरी का कहना है कि कंपनी हमेशा यही कोशिश करती है कि टैक्स दरों में मिलने वाले फायदे को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया जाए। इस पहल से न केवल उपभोक्ताओं का खर्च कम होगा, बल्कि पैक्ड डेयरी और फूड प्रोडक्ट्स की पहुंच भी और बढ़ जाएगी।

Leave a Comment