Monsoon Update – बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Aaj ka Mausam: पहाड़ों से मैदानों तक में मौसम (weather) बड़ी तेजी से रंग बदल रहा है. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में देर रात बर्फबारी (snowfall) होने से तापमान के स्तर में गिरावट देखने को मिली. उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों में भी बर्फबारी (snowfall) का दौर शुरू हो चुका है. जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी (snowfall) से तापमान गिरने लगा है, जहां सर्दी शुरू हो गई है. इनके अलावा दक्षिण भारत के भी कई हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना नहीं है.

देर रात भी कई जगह बारिश होने से तापमान के स्तर में गिरावट दर्ज की गई. पूर्वोत्तर राज्यों में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को सर्दी का एहसास हुआ. यूपी, बिहार और दिल्ली में भी तापमान अब नीचे गिरने लगा है. भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. नीचे राज्यवार मौसम जान लें.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 14 से 19 अक्तूबर तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है. आईएमडी ने केरल और तमिलनाडु में बारिश की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा 14 से 16 अक्तूबर के बीच आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में भी बारिश की उम्मीद जताई गई है. 17 और 18 अक्तूबर को लक्षद्वीप में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज की संभावना जताई है.

आगामी 4 से 5 दिनों तक इन इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने की उम्मीद जताई गई है. ओडिशा के कई इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है. छत्तीसगढ़ के भी कई हिस्सों में तीन दिन बारिश हो सकती है. मध्य महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो 14 अक्तूबर को बारिश से पूरी तरह राहत रहेगी. आईएमडी ने सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है, यानी मौसम एकदम बढ़िया रहेगा. आगामी सप्ताह तापमान में गिरावट नजर आ सकती है.

बिहार और झारखंड में बारिश की चेतावनी नहीं

भारतीय मौसम विभाग ने बिहार में 14 अक्टूबर को बारिश की किसी तरह की संभावना नहीं जताई है. यहां मैक्सिमम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है. इसके साथ ही लोगों को सुबह-शाम के समय ठंड महसूस होने की संभावना जताई है. वहीं, झारखंड में भी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है.

Leave a Comment