नई दिल्लीः देश के ज्यादातर इलाकों में मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा हुआ चल रहा है. उत्तर भारत के पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी होने से तापमान के स्तर में गिरावट का सिलसिला जारी है. मैदानों से लेकर पहाड़ों तक में एक बार फिर मौसम बिगड़ने की उम्मीद जताई जा रही है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में तापमान के स्तर में कमी देखने को मिल रही है.
इससे लोगों को अब सर्दी का सिलसिला देखने को मिल रहा है. दक्षिण भारत के कई हिस्सों में एक बार फिर हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है, जिससे मौसम का सुहावना हो जाएगा. देर रात भी कर्नाटक और केरल के कई इलाओं में बारिश ने लोगों को उमस से राहत की सांस दिलाई. भारतीय मौसम विभाग ने देश के विभिन्न इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. कहां कैसा मौसम रहेगा नीचे जान लें.
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग की मानें तो 13 अक्तूबर को तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और माहे में कई जगह बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. कर्नाटक तमिनाडु और पुडुचेरी में बादलों की गरज और चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
लक्षद्वीप, ओडिशा और तेलंगाना में कई स्थानों पर गरज और बिजली की चमक के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना है. कराइकल में भी कई जगह बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 14 अक्तूबर को तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और माहे में बारिश की संभावना जताई गई है. इतना ही तूफान की संभावना के चलते मछुआरों से समुद्री तट छोड़ने की अपील की गई है.
यूपी में गिर रहा तापमान
मौसम विभाग की मानें तो यूपी के कई जिलों में तापमान के स्तर में गिरावट का सिलसिला देखने को मिल रहा है. न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. राजधानी लखनऊ, शाहजहांपुर, मेरठ और झांसी में तापमान का स्तर गिर रहा है. यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया जा रहा है. आगामी 5 दिनों के दौरान इसमें कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना जताई गई है.