Monsoon Alert – भैया चौकस रहें, कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें

IMD Alert: मानसून (MONSOON) की विदाई के बाद कई राज्यों में सूर्य की तपिश ने लोगों को तड़पाना शुरू कर दिया है. कई जगह हालात इतने खराब हैं कि लोग धूप से बचाव को छाता का इस्तेमाल कर रहे हैं. अभी भीषण गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. दूसरी ओर देश के कई इलाके अभी ऐसे भी हैं जहां मानसून (MONSOON) पूरी तरह से सक्रिय नजर आता है.

अगले तीन दिन आसान नहीं रहने वाले हैं, क्योंकि खराब मौसम सामान्य जिंदगी में खलल डालने को तैयार है. पूर्वोत्तर राज्यों (NORTHEAST) में एक बार फिर मौसम का मिजाज काफी बिगड़ने की संभावना है. दक्षिण भारत के कई जगह बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश की संभावना (HEAVY RAIN ALERT) जताई है. कहां कैसा मौसम रहेगा, नीचे जान लें.

इन इलाकों में झमाझम बारिश

मौसम विभाग की मानें तो देश के कुछ इलाकों में फिर मौसम बिगड़ सकता है. 2, 3 अक्टूबर को दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ में ज्यादातर स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. 2 और 3 अक्टूबर को दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में झमाझम बारिश की संभावना जताई है.

छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना जताई गई है. 1 अक्टूबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है. आगामी 7 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार में गरज और तूफान चलने की संभावना जताई गई है.

अब 3 अक्तूबर तक कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में कई जगह भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है. 29 सितंबर के दौरान मराठवाड़ा, 28 सितंबर से 1 अक्टूबर के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

यहां कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी की मानें तो 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक असम और मेघालय में कई स्थानों पर बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है. 3 अक्टूबर तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में में बारिश हो सकती है.

इनके अलावा अरुणाचल प्रदेश में तथा 2 और 3 अक्टूबर को असम और मेघालय और नागालैंड में तेज बारिश की संभावना जताई है. वहीं, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है. बिजली भी गिरने की संभावना जताई गई है.

Leave a Comment