नई दिल्ली: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया और मेहमान टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की सटीक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बुरी तरह से संघर्ष करते नजर आए और पूरी टीम महज 162 रनों पर ढेर हो गई।
इस मैच में मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट झटके और इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के मौजूदा सत्र में साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। सिराज ने अब तक 31 विकेट हासिल कर लिए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क 29 विकेट के साथ उनसे पीछे हो गए। यानी सिराज ने स्टार्क को पछाड़कर WTC में टॉप गेंदबाज का स्थान अपने नाम कर लिया।
सिराज का सफर भी किसी प्रेरणा से कम नहीं रहा। उन्होंने साल 2020 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से अब तक भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा बने हुए हैं। सिराज ने अब तक 42 टेस्ट मैचों में 127 विकेट झटके हैं और पांच बार पांच विकेट हॉल भी अपने नाम किया है। उनकी मेहनत और निरंतरता ही है कि वह आज टीम इंडिया के भरोसेमंद गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर खड़े हैं।
वेस्टइंडीज की टीम इस मैच में खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। बल्लेबाजी पूरी तरह बिखरी रही और सिर्फ जस्टिन ग्रीव्स ही कुछ रन जोड़ पाए, जिन्होंने 32 रनों की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक ही नहीं पाए और टीम 162 रन पर सिमट गई।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने भी मजबूत शुरुआत की और 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए। इस वक्त क्रीज पर केएल राहुल और शुभमन गिल मौजूद हैं। टीम इंडिया अब सिर्फ 41 रन पीछे है और अगर बल्लेबाजों ने अच्छी पारी खेली, तो भारत इस मैच पर पूरी तरह से नियंत्रण हासिल कर सकता है।