टीम इंडिया से बाहर होने पर भड़के मोहम्मद शमी, बोले– ‘मैं चार दिन का मैच खेल सकता हूं, तो वनडे क्यों नहीं?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बार फिर चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला, जिससे वो काफी निराश नजर आए। रणजी ट्रॉफी के लिए ईडन गार्डन्स पहुंचे शमी ने साफ कहा कि वो पूरी तरह फिट हैं और किसी भी फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार हैं।

मीडिया से बातचीत में शमी ने कहा, “मेरा काम है तैयारी करना और मैच खेलना। अगर मैं चार दिन का मैच खेल सकता हूं, तो मैं वनडे भी खेल सकता हूं। फिटनेस को लेकर कोई दिक्कत नहीं है, वरना मैं रणजी मैच खेलने नहीं उतरता।” उनके इस बयान से साफ है कि वह अपने चयन न होने से खफा हैं, लेकिन फिर भी संयम बनाए हुए हैं।

शमी ने आगे कहा कि अपनी फिटनेस की जानकारी देना या उसे अपडेट करना उनकी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन का काम है। उन्होंने कहा, “मैं बस अपनी मेहनत पर ध्यान देता हूं, बाकी फैसला सिलेक्टर्स का है। मैं लंबे समय से टीम से बाहर जरूर हूं, लेकिन लय में हूं और लगातार अभ्यास कर रहा हूं। जल्दबाजी में वापसी करके चोट बढ़ाने का कोई मतलब नहीं।”

इस दौरान शमी ने बंगाल की गेंदबाजी इकाई की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि टीम में आकाश दीप, मुकेश कुमार, सूरज और कैफ जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद हैं और सभी मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि यह मजबूत गेंदबाजी यूनिट बंगाल को अच्छे परिणाम दिलाएगी।

मोहम्मद शमी ने आखिरी बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था, जहां भारत ने खिताब जीता था। उसके बाद से शमी किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने हैं। अब जबकि वे पूरी तरह फिट हैं, देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता उन्हें कब दोबारा ब्लू जर्सी में मौका देते हैं।

Leave a Comment