नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में से एक मोहम्मद नबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। 40 साल के इस ऑलराउंडर ने एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान के लिए 6000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। गौरतलब है कि इससे पहले अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज़ इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया था।
मोहम्मद नबी का शानदार करियर
नबी अफगानिस्तान क्रिकेट की रीढ़ माने जाते हैं। उनका प्रदर्शन हर फॉर्मेट में लाजवाब रहा है:
कुल मैच: 315
कुल रन: 6057
टेस्ट: 3 मैच – 33 रन
वनडे: 173 मैच – 3667 रन
टी20 इंटरनेशनल: 140 मैच – 2300+ रन
वह टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। वहीं वनडे में रहमत शाह के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
अफगानिस्तान के टॉप 5 इंटरनेशनल रन स्कोरर
मोहम्मद नबी – 6057 रन (315 मैच)
रहमत शाह – 4948 रन (135 मैच)
मोहम्मद शहजाद – 4844 रन (159 मैच)
असगर अफगान – 4246 रन (195 मैच)
नजीबुल्लाह जादरान – 3890 रन (199 मैच)
मैच का हाल
मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज (14), करीम जनत (1) और सेदिकुल्लाह अटल (18) पावरप्ले में ही आउट हो गए। अजमतुल्लाह उमरजई भी सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम की हालत बिगड़ने के बाद कप्तान राशिद खान (23 गेंदों पर 24 रन) टिके जरूर, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। तब जिम्मेदारी संभाली मोहम्मद नबी ने। उन्होंने दुनिथ वेलालगे की गेंदबाज़ी पर कहर बरपाते हुए लगातार 5 छक्के जड़े। नबी ने महज़ 22 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।