पाकिस्तानी कोच ने भारत को ललकारा, कहा- सिर्फ फाइनल ही याद रखा जाएगा

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने साफ कर दिया है कि अब पिछली हार या जीत की कोई अहमियत नहीं रखती, केवल फाइनल का नतीजा ही मायने रखेगा।

इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को भारत के हाथों दो बार हार झेलनी पड़ी। लीग मैच में 7 विकेट से और सुपर-4 में 6 विकेट से हारने के बावजूद हेसन ने अपनी टीम को फोकस बनाए रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ फाइनल मैच पर ध्यान देना है और उसी में अपना बेस्ट प्रदर्शन करना है।

1984 से चल रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें कभी फाइनल में आमने-सामने नहीं आई थीं। 41 साल बाद यह मुकाबला दोनों देशों के बीच फाइनल में होगा, जो टूर्नामेंट के इतिहास में एक बड़ा पल माना जा रहा है।

फाइनल से पहले हेसन ने अपने खिलाड़ियों को बताया कि उन्हें पिछले मैचों की परवाह नहीं करनी चाहिए। बांग्लादेश को 11 रन से हराने के बाद उन्होंने कहा, “हमारा फोकस केवल फाइनल जीतने पर है और इस मौके का पूरा फायदा उठाना है।”

मीडिया के सवालों पर हेसन ने कहा कि वह केवल क्रिकेट की बातों पर ध्यान देते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों द्वारा भड़काऊ इशारे करने और स्पिन गेंदबाजों को पढ़ने के सवालों पर कहा कि दबाव भरे मैच में जुनून स्वाभाविक है, लेकिन टीम का ध्यान अच्छा क्रिकेट खेलने पर ही है।

पाकिस्तान के कोच का संदेश साफ है उन्होंने कहा अब पुरानी हारों को भूलकर केवल 28 सितंबर को ट्रॉफी जीतने पर ध्यान देना है। फाइनल तक की रणनीति और मानसिक तैयारी ही टीम की सबसे बड़ी ताकत होगी।

Leave a Comment