MG Comet EV Blackstorm Edition: एमजी मोटर्स भारतीय बाजार में अपने सबसे सस्ती और छोटे इलेक्ट्रिक गाड़ी एमजी कॉमेट को ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के साथ लॉन्च कर दी है। इससे पहले भी एमजी मोटर्स की तरफ से एमजी Hector, MG Gloster और Astor को ब्लैक स्टॉर्म एडिशन के साथ पेश किया गया है। और अब एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक को भी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के साथ पेश किया गया है।
नई एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक ब्लैक स्टॉर्म एडिशन को कई नए कॉस्मेटिक परिवर्तन के साथ पेश किया जाने वाला है। आगे एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक के बारे में सारी जानकारियां दी गई है।
MG Comet EV Blackstorm Edition
जारी की गई टीचर के अनुसार एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में आपको बाहर की तरफ पूर्ण ब्लैक थीम के साथ कई स्थानों पर रेड एसेंट का प्रयोग देखने वाला है, इसके अलावा भी इसके हुड और लोअर बंपर पर आपको मॉरिस गैरेज की बीचिंग भी लाल रंग में देखने को मिलने वाली है।
एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक ब्लैक स्टॉर्म एडिशन स्टील व्हील्स को भी ऑल ब्लैक फिनिश के साथ रेड स्टार पेटर्न में पेश किया गया है, जो की इसे काफी ज्यादा खूबसूरत बना देता है। इसके अलावा भी जारी की गई टीचर मैं इसे कनेक्टेड एलइडी डीआरएल के साथ एमजी का जलता हुआ लोगों देखने को मिलता है।
नए केबिन ओर सुविधाएं
एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के इंटीरियर के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अन्य ब्लैकस्टॉर्म एडिशन गाड़ियों के समान इसे भी अंदर की तरफ पूर्ण ब्लैक फिनिश के साथ नई लैदर सीट फिनिश और कई स्थानों पर रेड स्टिचिंग देखने को मिलने वाली है। इन सबके अलावा इसका केबिन डिजाइन वर्तमान एमजी कॉमेट के समान ही होने वाला है।
नई फीचर्स ओर सुरक्षा सुविधाए
वही फीचर्स में इसे 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलने वाली है। सुरक्षा सुविधा में एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक को सामने की तरफ दो एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल हॉल एसिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रीयर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और ABS के साथ EBD मिलता है।
Tata Punch Facelift अब नए अवतार में करेंगी धमाल, तगड़ी पॉवर के साथ लेटेस्ट फीचर्स से लैस
लंबी रेंज के साथ
एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक मैं आपको 17.3 किलोवाट बैट्री पैक दिया गया है, जो कि पिछले मोटर पर आधारित की गई है। एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक में आपको लगभग 230 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है।
Toyota को देने कड़ी टक्कर, आ रही Mahindra Global Pick up, तगड़ी पॉवर के साथ प्रीमियम सुविधाएं
बस इतनी कीमत पर
नई एमजी कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में नॉर्मल मॉडल की कीमत से प्रीमियम है। इसकी कीमत 10 लाख रुपए एक्स शोरूम नई दिल्ली है। जबकि नॉर्मल कीमत 7.50 लाख रुपए से 10 लाख एक्स शोरूम दिल्ली है।