Mercedes Benz Maybach SL 680 : भारतीय बाजार की एक बहुत ज्यादा प्रीमियम और धांसू स्पोर्ट्स कार जो कि मार्केट में 4 करोड़ की कीमत में आती है। वही बात की जाए तो यह पॉपुलर कार है जो कि अभी के समय में भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा प्रसाद हो रही है। अगर आप भी अपने लिए कोई महंगी और अलग कार देखना चाहते हैं जिसको सब लोग मूड मूड के देखने लगे तो यह मर्सिडीज़ की गाड़ी आपका वह सपना पूरा कर सकती है। तो चलिए इस गाड़ी के बारे में और सभी जानकारी जानते हैं।
वही देखा जाए तो मर्सिडीज़ एक बहुत ज्यादा प्रीमियम कंपनी है जो की हेवी बजट में आने वाली गाड़ियों में से एक है और यह गाड़ी शुरू से ही मार्केट में अपनी एक अलग ही पहचान बनती आई है। इसीलिए मर्सिडीज़ बेंज भी एक अलग गाड़ी है जो की लग्जरी लोक के साथ में आती है और इस गाड़ी को ज्यादा खरीदने का शौक बड़े-बड़े व्यक्ति द्वारा किया जाता है।
वही बात करें तो इस गाड़ी को शानदार पावर देने के लिए इसमें आपको कार में 4.0-लीटर V8 ट्विन-टर्बो इंजन दिया गया है जो करीब 603 hp की पावर और शानदार टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन इतना स्मूद और रेस्पॉन्सिव है कि हाईवे पर ड्राइव करना एक रॉयल एक्सपीरियंस जैसा लगता है। यह 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है जो गाड़ी को और भी ज्यादा कम्फर्टेबल बनाता है। वही बात करी जाए तो इसके साथ में यह गाड़ी आपको 15 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर के देने में सक्षम है। वही यह गाड़ी भी अपनी तेज रफ्तार के लिए मार्केट में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है।
Looks
इस गाड़ी के लक्स की बात करी जाए तो मर्सिडीज़ अपनी गाड़ियों को एकदम धांसू बनता है और इसकी क्वालिटी में भी कोई कंप्रोमाइज नहीं करता। इसका फ्रंट ग्रिल क्रोम फिनिश के साथ बहुत शार्प लगता है और स्लीक एलईडी हेडलैंप्स इसे एक दमदार प्रेज़ेंस देते हैं। अलॉय व्हील्स, कूप बॉडी स्टाइल और डुअल-टोन पेंट फिनिश इसे रोड पर सबका ध्यान खींचने लायक बनाते हैं। इंटीरियर में लेदर फिनिश, वुड और मेटल के कॉम्बिनेशन से शानदार लग्ज़री फील मिलता है।
Feature list Advanced
इस कार के फीचर सुविधा की बात की जाए तो इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाता है, यह कार में लेदर प्रीमियम फिनिशिंग टच और दो बेहतरीन डिस्पले के साथ में एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम, 3D साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड और मसाज सीट्स जैसी प्रीमियम चीजें मिलती हैं। इसमें बड़ी डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, 64-कलर एम्बिएंट लाइट और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
shocking Price
इस गाड़ी के कीमत की बात करी जाए तो यह भारतीय बाजार में सिर्फ एक वेरिएंट के साथ में कुछ ही हजार वेरिएंट इस गाड़ी के बनाए गए हैं। वही इस गाड़ी की ऑन रोड कीमत भारतीय बाजार में लगभग 4 करोड़ 12 लाख तक जाती है।