Maruti XL7: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन एक्सल 7 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वर्तमान में मारुति xl7 इंडोनेशिया और अन्य देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह नॉर्मल अर्टिगा के तुलना में ज्यादा बड़ी और ज्यादा लग्जरी फीचर्स के साथ आने वाली है। अगर आप भी मारुति की एक सस्ती और प्रीमियम गाड़ी की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आगामी मारुति XL7 आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है। आगे नई जनरेशन मारुति XL7 के बारे में सारी जानकारी दी गई है।
Maruti XL7 क्या 7 लोगो के लिए सही विकल्प?
मारुति XL7 मैं आपको काफी बढ़िया स्पेस देखने को मिलता है। इसमें 4450Mm की लंबाई, 1775Mm चौड़ाई, 1710Mm की ऊंचाई और 2740mm का व्हीलबेस और 200Mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है।
गाड़ी में पूर्ण एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ एलइडी डीआरएल और नया डिजाइन किया गया फोग लाइट सेटअप मिलने वाला है। सामने की तरफ संशोधित बंपर के साथ साइट प्रोफाइल में नया डिजाइन किया गया डायमंड कट एलॉय व्हील्स और पीछे की तरफ नई एलइडी टेल लाइट मिलने वाला है।
Maruti XL7 इंजन और परफॉर्मेंस
बोनट के नीचे आगामी मारुति XL7 को 1.5 लीटर के K15B पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाने वाला है जो की 103 Bhp और 138 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। यह इंजन भारत सरकार की नई bs6 2.0 के नियमों के तहत संचालित होने वाला है। इसे 4स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके साथ ही इस इंजन विकल्प को माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड दोनों विकल्पों के साथ पेश किया जाने वाला है, जिस कारण से इसमें अधिक माइलेज भी मिलने वाला है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 30 से 35 की पर तक का माइलेज मिलने वाला है।
प्रीमियम फीचर्स और सुरक्षा
नई जनरेशन मारुति XL7 में 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने वाली है। अन्य सुविधा में इसे वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, कनेक्ट कर तकनीकी, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एंबिएंट लाइटिंग, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे की यात्रियों के लिए खास छत पर AC इवेंट और प्रीमियम साउंड सिस्टम के साथ बेहतरीन लेदर सीट मिलने वाला है।
Latest Tata Safari 2025: सुपर हाईटेक फीचर्स के साथ पॉवरफूल इंजन से भरपूर, नई कीमत लिस्ट के साथ –
सुरक्षा सुविधा में से मल्टीप्ल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, हिलहोल्ड एसिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम दिया जाने वाला है।
Latest Toyota Hilux: दमदार पॉवर के साथ प्रीमियम सुविधाएं ओर ऑफ रोडिंग का किंग –
इतनी कीमत पर Maruti XL7
आगामी नई जनरेशन मारुति XL7 की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 10-12 लाख रुपये एक शोरूम के साथ शुरू होने की उम्मीद है। जबकि से भारतीय बाजार में कब तक लांच किया जाएगा इसके बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।