Maruti Fronx: अगर आप भी भारतीय बाजार में सस्ते कीमत पर एक बेहतरीन माइलेज और फीचर्स वाली गाड़ी की तलाश कर रहे हैं तो फिर मारुति सुजुकी की तरफ से आने वाली फ्रॉक्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है। मारुति फ्रॉक्स भारतीय बाजार में आने वाली एक सस्ती क्रॉसओवर 5 सीटर एसयूवी है। मारुति फ्रॉक्स मारुति बलेनो पर आधारित एक एसयूवी है, जिसमें की आपको अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ अधिक केबिन स्पेस और कुछ खास फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Maruti Fronx Price list in India
मारुति सुजुकी फ्रॉक्स की कीमत भारतीय बाजार में 6.85 लाख रुपए से 11.98 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। नई जीएसटी लागू होने के बाद इसकी कीमत में 1.13 लख रुपए की कमी आई है, जिस कारण से अभी है और भी अधिक किफायती और एक बेहतरीन विकल्प बन गया है।
वैरिएंट और रंग विकल्प की जानकारी
मारुति सुजुकी फ्रॉक्स का कुल 5 वेरिएंट Sigma, Delta, Delta+, Zeta और Alpha शामिल हैं। CNG में Sigma ओर Delta ट्रिम आता हैं। इसके अलावा इसमें आपको कुल 10 रंग विकल्पों के सुविधा मिलती है, जिसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।
Maruti Fronx इंजन और परफॉर्मेंस
इसे संचालित करने के लिए दो इंजन विकल्पों का प्रयोग किया जाता है। 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 100 बीएचपी और 148 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी के साथ आती है। यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
दूसरा 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन जो की 90 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आती है। यही इंजन विकल्प का प्रयोग इसके सीएनजी संस्करण में भी किया जाता है जहां पर यह 77.5 बीएचपी और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, और केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
Maruti New Baleno 2025: गजब के फीचर्स और 30 kmpl माइलेज के साथ प्रीमियम फीचर्स, सस्ती कीमत
माइलेज की जानकारी
मारुति सुजुकी फ्रॉक्स के 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन में आपको लगभग 21.5 Kmpl के माइलेज मिलने वाला है, जबकि नॉर्मल पेट्रोल इंजन में आपको 22.89 Kmpl के माइलेज मिलने वाला है। इसके अलावा भी कंपनी से सीएनजी तकनीक के साथ पेश करती है जहां पर यह लगभग 28.51 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है।
Mahindra XUV 400 EL Pro वैरिएंट की सामने आई सच्चाई, असल जिंदगी में देती हैं इतनी रेंज
Features and Safety
सुविधा में इसे 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। अन्य हाईलाइट में से हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, दूसरी पंक्ति की यात्रियों के लिए यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है
वहीं सुरक्षा फीचर्स में से सामने की तरफ 6 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर की सुरक्षा सुविधा मिलती है।