Maruti Ertiga and XL6 नए अपडेट्स के साथ हुईं और प्रीमियम, पीछे बैठे लोगों को मिलेगा ज्यादा आराम

मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर एमपीवी अर्टिगा और इसके प्रीमियम वर्जन एक्सएल6 में छोटे मगर अहम अपडेट्स किए हैं। नई अर्टिगा अब एक लंबे रूफ स्पॉयलर के साथ आती है जबकि एक्सएल6 में रियर स्पॉयलर का डिजाइन बदला गया है। दोनों कारों के शीट मेटल में बदलाव कर डी-पिलर को नया रूप दिया गया है। इसके अलावा टेलगेट का डिजाइन भी ज्यादा सीधा कर दिया गया है, जिससे थर्ड रो में बैठने वाले यात्रियों को अतिरिक्त स्पेस मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- New Honda SP 160 2025 अब ओर अधिक पॉवर ओर हाईटेक फीचर्स के साथ, माइलेज भी दमदार

Maruti Ertiga and XL6 में इंटीरियर और केबिन अपडेट्स

Maruti Ertiga and XL6 New Updates

अर्टिगा और एक्सएल6 के इंटीरियर में भी छोटे सुधार किए गए हैं। पहले जहां रूफ माउंटेड एसी वेंट्स मिलते थे, अब उनकी जगह सेकंड रो में नए सेंटर एसी वेंट्स दिए गए हैं। थर्ड रो में भी सीधे हाथ की ओर एसी वेंट्स के साथ फैन स्पीड कंट्रोल जोड़ा गया है। साथ ही सेकंड रो में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इंटीरियर लेआउट और फीचर्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।

फीचर्स में कोई बदलाव नहीं

मारुति ने दोनों एमपीवी की फीचर लिस्ट को पहले जैसा ही रखा है। इनमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाली 7-इंच टचस्क्रीन, आर्कमिस ट्यून किया हुआ 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स (ऑटोमैटिक वैरिएंट में) और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स दिए गए हैं। एक्सएल6 में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी शामिल हैं।

सेफ्टी फीचर्स दिए हैं शानदार

मारुति अर्टिगा और एक्सएल6 दोनों में 6 एयरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड रूप से दिए गए हैं। हालांकि, अर्टिगा में सिर्फ रियर पार्किंग कैमरा मौजूद है, जबकि एक्सएल6 360-डिग्री कैमरे से लैस है।

इंजन और पावरट्रेन ऑप्शन

Maruti Ertiga and XL6 New Updates

दोनों एमपीवी में 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट 103 ps की पावर और 139 Nm टॉर्क पैदा करता है। वहीं सीएनजी वर्जन 88 ps की पावर और 121.5 Nm टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं, जबकि सीएनजी मॉडल सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें- New Maruti Suzuki WagonR 2025: बेहतरीन माइलेज के साथ नए फीचर्स ओर पॉवर भी

कीमत और मुकाबला

कीमत की बात करें तो मारुति अर्टिगा की एक्सशोरूम दिल्ली कीमत 10.60 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये तक है। वहीं एक्सएल6 की कीमत 14.02 लाख रुपये से शुरू होकर 17.57 लाख रुपये तक जाती है। इन दोनों का मुकाबला मार्केट में किआ कैरेंस, टोयोटा रूमियन और किआ कैरेंस क्लाविस जैसी एमपीवी से है।

Leave a Comment